21 thousand corona patients
रायपुर । प्रदेश में कोरोना के मामलें थम नहीं रहे हैं। स्वास्थय विभाग द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 633 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 373 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए हैं।〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<< 〉
आज 633 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 373 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/63LC4dSbfk
— Health Department CG (@HealthCgGov) July 20, 2022