सौरभ परिहार, रायपुर: CG Assembly Election 2023 छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री मोहन मरकाम के खिलाफ पार्टी के भीतर ही स्वर फूटने लगे हैं। कोंडागांव के स्थानीय कांग्रेस नेता उनको टिकट न देने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी से भी मुलाकात की है। कांग्रेस के भीतर इस सिर फुटौव्वल पर बीजेपी तंज कस रही है।
Read More: Gold Price today : बस थोड़ा सा इंतजार और फिर ख़रीदे सस्ता सोना, सरकार ने तय किए भाव
CG Assembly Election 2023 कोंडागाव के कांग्रेस नेताओं का ये आक्रोश है छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम के खिलाफ ये लामबंद होकर पहुंच गए रायपुर और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा से मोहन मरकाम को टिकट न देने की मांग की। इनका आरोप है कि मोहन मरकाम का बर्ताव न तो इलाके की जनता के अच्छा है और न ही कांग्रेसियों के साथ।
Read More: UP Crime News: बोरे में मिली बसपा नेता की लाश, शुक्रवार शाम से थे लापता, इलाके में दहशत
कोंडागांव के ये कांग्रेस नेता चाहते हैं कि मोहन मरकाम को छोड़कर किसी और को टिकट दिया जाए। मसला कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष से जुड़ा है तो वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मुद्दे पर कन्नी काटते नजर आए।
बीते कुछ समय से मोहन मरकाम को लेकर पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया जाना और अब स्थानीय स्तर पर उनको टिकट देने का विरोध। सियासी बिसात में उनकी चाल अपनों के मोहरों के सामने ही फंसती दिख रही है।