Home » Breaking-news » Today News LIVE Update 2 January:
Today News LIVE Update 2 January: कोलकाता: INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, “कोई योजना नहीं है, कोई वैचारिक एकता नहीं है। यह पश्चिम बंगाल और देश के बाकी हिस्सों के लोगों को बेवकूफ बनाने का एक और तरीका है। लोग मूर्ख नहीं हैं…सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस को केवल दो सीटें दी जाएंगी और सीपीआई (एम) को कुछ नहीं दिया जाएगा…जहां पीएम मोदी जैसा नेता हो, भारत के लोग जानते हैं कि किसे चुनना है…”
#WATCH कोलकाता: INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "कोई योजना नहीं है, कोई वैचारिक एकता नहीं है। यह पश्चिम बंगाल और देश के बाकी हिस्सों के लोगों को बेवकूफ बनाने का एक और तरीका है। लोग मूर्ख नहीं हैं…सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस को केवल दो… pic.twitter.com/D5Mnq4m8WR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2024
जबलपुर। ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई शुरू हो गई है। हड़ताल के खिलाफ दायर 2 याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है। प्रदेश के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह सरकार का पक्ष रख रहे हैं। वहीं, चीफ जस्टिस रवि मलिमथ की खंडपीठ सुनवाई करते हुए HC ने राज्य सरकार को कार्यवाही के आदेश दिए हैं। HC ने कहा कि अत्यावश्यक सेवाएं हो रही प्रभावित इसीलिए सरकार कार्यवाही करें। राज्य सरकार ने HC में अंडरटेकिंग दी। अब आज ही हड़ताली एसोसिएशन पर कार्यवाही की जाएगी। हड़ताल कर रहे ट्रक, टैंकर, बस ड्राइवर्स पर कार्रवाई होगी।
रायपुर: सीएम विष्णुदेव साय की अगुवाई में कल छत्तीगसढ़ सरकार के कैबिनेट की मीटिंग नया रायपुर स्थित मंत्रालय में होने जा रही है। यह मीटिंग इसलिए भी खास हैं क्योंकि मंत्रियों को विभागों के आबंटन के बाद यह पहली बैठक है। इस बैठक में मंत्रियों को उनके विभाग से परिचय कराते हुए उनके दायित्वों की जानकारी दी जाएगी।
बताया जा रहा हैं कि इस बैठक में मंत्री परिषद् के मंत्रणा और परामर्श पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भाजपा सरकार के फ्लैगशिप योजना महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन पर बड़ा फैसला ले सकते है। इसके अलावा राजिम पुन्नी मेला के नाम परिवर्तन को लेकर भी प्रस्ताव लाया जा सकता है। सीएम साय मंत्रियों को मोदी के गारंटी के तहत योजनाओं और और उनके विभागों के द्वारा किस तरह उन्हें लागू किया जाये इस बारे में चर्चा करेंगे। सीएम के अलावा उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और अरुण साव समेत प्रमुख सचिव और विभागों के सचिव भी बैठक में उपस्थित रहेंगे।
नई दिल्ली: PM Modi Visit at Tamil Nadu पीएम मोदी आज यानी मंगलवार को तमिलनाडु के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी त्रिचरापल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, आज सुबह 10:30 बजे वे तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली पहुंचेंगे। यहां एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पीएम एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का भी उद्घाटन करेंगे। साथ ही 19 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
भोपाल
रात 11 बजे के बाद नहीं खोले जा सकेंगे व्यवसायिक प्रतिष्ठान/दुकान
निर्देश का पालन ना करने पर दुकान सील करने की होगी कार्रवाई
अस्पताल एवं मेडिकल इससे से मुक्त रहेंगे
जिला प्रशासन भोपाल ने निर्देश जारी किए..
भोपाल शहर में आज से रात 11 बजे के बाद व्यवसायिक प्रतिष्ठान/दुकान नहीं खोले जा सकेंगे...
निर्देश का पालन न होने पर दुकान सील करने की कार्रवाई की जायेगी.....
आर्मी की भर्तियों में चयनित हुए डेढ़ लाख से ज्यादा युवाओं को तुरंत जॉइनिंग दी जाए- कांग्रेस
महादेव ऐप घोटाला मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई...जेल में बंद हवाला कारोबारी दो भाई अनिल दम्मानी और सुनील दम्मनी की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई...बचाव पक्ष ने रखा अपना पूरा पक्ष...जमानत के विरोध में ईडी की तरफ से आधा पक्ष...कल फिर ईडी रखेगी अपना पक्ष...जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार तक के लिए टली...बिलासपुर हाईकोर्ट में जस्टिस एनके चंद्रवंशी की कोर्ट में चल रही है जमानत याचिका पर सुनवाई...
जबलपुर- CM मोहन यादव का आज आगमन हुआ निरस्त
अब कल सुबह जबलपुर आएंगे CM
कल जबलपुर में कैबिनेट बैठक लेंगे CM डॉ मोहन यादव
कैबिनेट बैठक से पहले आमसभा को भी संबोधित करेंगे CM
रायपुर
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रदेश के प्रभारी ओम माथुर को जन्मदिन दी बधाई
कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और केदार कश्यप ने भी बधाई दी
जयपुर जाकर दी बधाई
भोपाल: मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा, "22 जनवरी भारत के इतिहास का वो दिन है जो पूरे देश के जनमानस के लिए गौरवान्वित करने वाला है...हम भोपाल में घर-घर जाकर पीले चावल देकर आमंत्रण दे रहे हैं। उस दिन हर घर में दीवाली मनेगी, घरों में दीप जलेंगे..."
Cm मोहन यादव ने गीता नगर में किया जनसंपर्क
घर घर जाकर अयोध्या के अक्षत वितरित किए
लोगों से की 22 जनवरी को भव्य उत्सव मनाने की अपील
महिलाओं ने सीएम का किया जोरदार स्वागत
सीएम ने जय श्रीराम के नारे लगाकर बजरंगियों का उत्साह बढ़ाया
रांची: 22 जनवरी को राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा, "यह समारोह लोगों के लिए है कि वह वहां जाकर प्रेरणा लें। राज्यपाल का अपना प्रोटोकॉल होता है। निश्चित रूप से मैं शायद उस दिन या उसके बाद अयोध्या जाऊंगा, इसका निर्णय भारत की राष्ट्रपति करेंगी। ''
सीएम मोहन यादव पहुंचे गीता नगर
विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में हो रहे शामिल
घर घर जा कर अक्षत वितरित करेंगे सीएम
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अभियान में सहभागिता निभा रही बीजेपी
खंडवा
खंडवा में बम ब्लास्ट की धमकी
एक स्कूल के गेट पर मिला खत
खत में अलग–अलग जगह धमाकों की धमकी
पत्र मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी
खत मे ISIS का नाम होने की बात आई सामने
26 से 30 जनवरी के बीच ब्लास्ट की धमकी
बलरामपुर
नाबालिग युवक युवती ने की आत्महत्या
जंगल में पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या
प्रेम प्रसंग के चलते की आत्महत्या
ग्राम डवरा की घटना,पुलिस मामले की जांच में जुटी
भोपाल ब्रेकिंग
ड्राइवर की हड़ताल पर सीएम ने ली समीक्षा बैठक
सभी कमिश्नर, एसपी और कलेक्टर की बैठक
आवश्यक सामग्री की सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश
डीजल पैट्रोल सप्लाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश
पैट्रोल सप्लाई बाधित करने वालों पर सख्त एक्शन के आदेश
हाईवे पर पुलिस और सुरक्षाकर्मी तैनात करने के निर्देश
गांधीनगर (गुजरात): वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 पर गुजरात औद्योगिक विकास निगम (GIDC) के प्रबंध निदेशक राहुल गुप्ता ने कहा, "हमने अब तक 9 वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन आयोजित किए हैं और जनवरी 2024 में हम 10वें वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन का आयोजन करेंगे...पीएम मोदी 10 जनवरी को वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।...12 जनवरी को इसका समापन होगा। इसमें लगभग 100 देश भाग लेंगे।.... गुजरात सरकार ने इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं..."
गांधीनगर: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के सारथी और कार्यक्रम से जुड़े क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से बातचीत की।
कोलकाता: INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "कोई योजना नहीं है, कोई वैचारिक एकता नहीं है। यह पश्चिम बंगाल और देश के बाकी हिस्सों के लोगों को बेवकूफ बनाने का एक और तरीका है। लोग मूर्ख नहीं हैं...सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस को केवल दो सीटें दी जाएंगी और सीपीआई (एम) को कुछ नहीं दिया जाएगा...जहां पीएम मोदी जैसा नेता हो, भारत के लोग जानते हैं कि किसे चुनना है..."
कोलकाता: INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे पर बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा, "कोई योजना नहीं है, कोई वैचारिक एकता नहीं है। यह पश्चिम बंगाल और देश के बाकी हिस्सों के लोगों को बेवकूफ बनाने का एक और तरीका है। लोग मूर्ख नहीं हैं...सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस को केवल दो सीटें दी जाएंगी और सीपीआई (एम) को कुछ नहीं दिया जाएगा...जहां पीएम मोदी जैसा नेता हो, भारत के लोग जानते हैं कि किसे चुनना है..."
भोपाल (मध्य प्रदेश): मुख्यमंत्री मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक की।
महाराष्ट्र: मुंबई के जाकिर हुसैन नगर में झुग्गी बस्ती में आग लगी। मौके पर 4 दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
मनाली: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "25 दिसंबर को शिमला में विंटर कार्निवल की शुरुआत की थी जिसमें हजारों की संख्या में पर्यटक आए और हमने उनका स्वागत किया और नए साल के अवसर पर मनाली में मनाली विंटर कार्निवल शुरू हुआ।... विंटर कार्निवल से हिमाचल को बढ़ावा मिल रहा है। हिमाचल की संस्कृति और पर्यटन को देश-विदेश में बढ़ावा दिया जा रहा है..."
जयपुर: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, "वास्तव में विपक्षी दल और INDI गठबंधन के लोग सनातन से घृणा करते हैं और सनातन के खिलाफ लगातार बोल रहे हैं। जनता इन्हें निश्चित रूप से सबक सिखाएगी..."
दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जम्मू-कश्मीर पर उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए गृह मंत्रालय पहुंचे। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।
लक्षद्वीप में विभिन्न विकास कार्यों के शुभारंभ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "लक्षद्वीप अनेक संभावनाओं से भरा है, लेकिन आजादी के बाद लंबे समय तक लक्षद्वीप के इंफ्रास्ट्रक्चर पर उतना ध्यान नहीं दिया गया। भले ही शिपिंग यहां की लाइफ लाइन रही हो, लेकिन यहां पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर ही रहा है। हेल्थ हो, शिक्षा हो, यहां तक की पेट्रोल डीजल के लिए भी बहुत परेशानियां उठानी पड़ती थी। इन सब चुनौतियों को अब हमारी सरकार दूर कर रही है.....अब यहां अनेक सेक्टरों में रोजगार के नए अवसर बन रहे हैं.."
कोलकाता: INDIA गठबंधन पर बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा, "पिछले 6-7 महीने में INDIA गठबंधन के गतिविधि में कोई परिवर्तन नहीं आया है। वे सभी एक जगह बैठते हैं और चाय पीते हैं फिर अगली बैठक की तारीख तय करते हैं।...इससे कुछ होने वाला नहीं है ये सिर्फ समय की बर्बादी है और लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।"
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा, "दिल्ली के गांव समस्याओं से जूझ रहे हैं...मैं दिल्ली के गांवों का दौरा करता रहा हूं...वहां सड़कों, सफाई, कुछ स्कूलों की समस्या है...दिल्ली देश की राजधानी है इसलिए दिल्ली में सब कुछ विश्वस्तरीय होनी चाहिए लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं है। दिल्ली के गांवों में बदलाव लाने की कोशिश की जा रही है...पिछले साल मैंने 5 गांवों को गोद लिया था और वहां काफी सारे काम हुए हैं...."
कोलकाता: INDIA गठबंधन पर बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा, "पिछले 6-7 महीने में INDIA गठबंधन के गतिविधि में कोई परिवर्तन नहीं आया है। वे सभी एक जगह बैठते हैं और चाय पीते हैं फिर अगली बैठक की तारीख तय करते हैं।...इससे कुछ होने वाला नहीं है ये सिर्फ समय की बर्बादी है और लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।"
रायपुर
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ली बैठक
मुख्य सचिव, डीजीपी एवं सभी कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी एवं अन्य अधिकारी मौजूद
आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति बनाये रखने दिए निर्देश
CM ने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की किल्लत नहीं होनी चाहिए
ट्रक चालकों की देशव्यापी हड़ताल को देखते हुए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश
ज़िले में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति रहे नियंत्रण में अन्यथा की स्थिति में सीधे कलेक्टर-एसपी की ज़िम्मेदारी तय की जाएगी
भ्रामक जानकारी न फैलने की अपील की
कहा कि जनता तक सही जानकारी पहुचे
अफ़वाह फैलाने वालों पर हो कार्यवाही के निर्देश दिए
उत्तराखंड: बागेश्वर में चेलि ब्वारयूं कौतिक (मातृशक्ति उत्सव) कार्यक्रम में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मैं इस मंच से कह सकता हूं बेटी दो घरों को जोड़ती है। इसके लिए उसकी पढ़ाई महत्वपूर्ण है। कन्यादान से बड़ा पुण्य कोई नहीं है, लेकिन इसका लाभ तभी मिलेगा जब अपनी बेटियों को शिक्षित करें और उसे विद्या दान दें।"
रायसेन-
मप्र के राज्यपाल मंगू भाई पटेल कल रायसेन दौरा कल
राज्यपाल विकसित भारत संकल्प यात्रा में होंगे शामिल
राज्यपाल कल सुबह 10 पहुंचेंगे सांची के दीवानगंज
कार्यक्रम को लेकर जिला प्रसाशन की सभी तैयारिया हुई पूरी
विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम होंगे शामिल
रायपुर
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग की समीक्षा बैठक ली
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा बुंदेलखंड और बघेलखंड जैसे क्षेत्रों के औद्योगिक विकास के लिए स्थानीय सुविधा अनुसार कंपनियों को उद्योग लगाने के लिए आकर्षित करने का प्रयास करें
प्रदेश में स्थानीय स्तर पर होने वाली उपज जैसे दूध, सोयाबीन, हर्बल और लघु वनोपज आदि की उपलब्धता अनुसार स्थानीय स्तर पर छोटी छोटी यूनिट लगवाने का अभियान चलाए विभाग
मुख्यमंत्री ने कहा उद्योग लगवाने के साथ साथ उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रयास करें
उद्योगों को आत्मनिर्भर और लाभजनक बनाए। इसके कार्य के लिए विभिन्न विभागों के साथ समन्वय बनाए
भविष्य की दृष्टि से नए रेलवे ट्रैक स्थापित कर और जल मार्ग के जरिए नए क्षेत्रों में उद्योग की स्थापना की योजना बनाए
जिले में आर्थिक रूप से सक्षम स्थानीय उद्योगपतियों को नए उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहन देने की योजना बनाएं
मशीन आधारित उद्योगों के साथ रोजगार आधारित उद्योग स्थापित कराएं
प्रदेश के भविष्य की संभावनाओं और उद्योगों की आवश्यकता अनुसार नीतियां बनाएं विभाग
रायपुर- CM विष्णुदेव साय VC के माध्यम से ले रहे बैठक
मुख्य सचिव,DGP, कमिश्नर,IG, कलेक्टर, SP और अन्य अधिकारी मौजूद
ट्रक चालकों की हड़ताल को देखते हुए आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा, "दिल्ली के गांव समस्याओं से जूझ रहे हैं...मैं दिल्ली के गांवों का दौरा करता रहा हूं...वहां सड़कों, सफाई, कुछ स्कूलों की समस्या है...दिल्ली देश की राजधानी है इसलिए दिल्ली में सब कुछ विश्वस्तरीय होनी चाहिए लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं है। दिल्ली के गांवों में बदलाव लाने की कोशिश की जा रही है...पिछले साल मैंने 5 गांवों को गोद लिया था और वहां काफी सारे काम हुए हैं...."
#WATCH दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा, "दिल्ली के गांव समस्याओं से जूझ रहे हैं...मैं दिल्ली के गांवों का दौरा करता रहा हूं...वहां सड़कों, सफाई, कुछ स्कूलों की समस्या है...दिल्ली देश की राजधानी है इसलिए दिल्ली में सब कुछ विश्वस्तरीय होनी चाहिए लेकिन दुर्भाग्य से… pic.twitter.com/PO6nUof6LL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2024
कुशीनगर
नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में ट्रक चालकों के हड़ताल को पेट्रोल पंपों का समर्थन
पेट्रोल पंपों पर डीजल पेट्रोल भराने पहुंच रहे लोगों को हो रही दिक्कत
जिले के कई पेट्रोल पंपों ने तेल खत्म का लगाया बोर्ड, पम्पों पर लगी लम्बी लाइनें
अभी दो दिनों तक हड़ताल जारी रखेंगे ट्रक चालक, हड़ताल के आगे भी बढ़ने की संभावना
बिलासपुर
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बयान
हिट एंड रन कानून को लेकर भाजपा सरकार पर साधा निशाना, कहा
सभी महसूस कर सकते हैं सड़क पर निकले तो ऐसा लगता है जैसे कर्फ्यू लगा हुआ है
डबल इंजन की सरकार पूरे डबल ऊर्जा के साथ लोगों को ठोक रही है
राज्य सरकार के कामकाज को लेकर कहा
सरकार का गठन होने के बाद मंत्रिमंडल में विभाग का बंटवारा हुआ है
अभी से किसी काम का मूल्यांकन जल्दबाजी होगा लेकिन प्रथम दृष्टिया इतना जरूर है कि किसान लोग पछताना शुरू कर दिए हैं
ऋण माफ का लाभ मिलने वाला था वो हाथ धो बैठे हैं
प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री बनने पर कहा
आदिवासी समाज के लिए गौरव की बात है
आदिवासी प्रदेश है आदिवासियों को नेतृत्व करने का मौका मिला है, बहुत सारी उम्मीदें हैं
सबकी उम्मीदों में खरा उतरे सबके अधूरे काम है उसको पूरा करें
भाजपा नेताओं के अयोध्या निमंत्रण पर कहा
राम सबके हैं और सबके मन में राम है
जो अयोध्या पहुंचे उसके भी राम है और जो न पहुंचे उसके भी राम है
मन में राम बसा तो बाकी सब धाम यहीं है
जिसको बुलावा आएगा पहुंचेगा नहीं पहुंचेगा लेकिन सबके लिए भगवान राम आराध्य हैं
कुशीनगर
नए मोटर व्हीकल एक्ट के विरोध में ट्रक चालकों के हड़ताल को पेट्रोल पंपों का समर्थन
पेट्रोल पंपों पर डीजल पेट्रोल भराने पहुंच रहे लोगों को हो रही दिक्कत
जिले के कई पेट्रोल पंपों ने तेल खत्म का लगाया बोर्ड, पम्पों पर लगी लम्बी लाइनें
अभी दो दिनों तक हड़ताल जारी रखेंगे ट्रक चालक, हड़ताल के आगे भी बढ़ने की संभावना
बलरामपुर
साप्ताहिक बाजार गोपालपुर में बुजुर्ग की हत्या
बुजुर्ग की डंडे से पीटकर की हत्या
2 लोगों ने वारदात को दिया अंजाम
मामले में दोनो आरोपी फरार
राजपुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची
जबलपुर- ट्रांसपोर्ट ड्राइवर्स की हड़ताल के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई
HC ने राज्य सरकार को दिए कार्यवाही के आदेश
अत्यावश्यक सेवाएं हो रही प्रभावित इसीलिए कार्यवाही करर सरकार : HC
राज्य सरकार ने HC में दी अंडरटेकिंग
आज ही हड़ताली एसोसिएशन पर की जाएगी कार्यवाई
हड़ताल कर रहे ट्रक, टैंकर, बस ड्राइवर्स पर होगी कार्यवाही
हिट-एंड-रन मामलों पर नए कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध पर केंद्रीय मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने कहा, "यात्रियों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। नया कानून यात्रियों की मदद के लिए है। पहले ड्राइवर भाग जाता था, अब एक नया कानून बना जिसमें ड्राइवर सजग रहे..."
#WATCH हिट-एंड-रन मामलों पर नए कानून के खिलाफ ट्रक ड्राइवरों के विरोध पर केंद्रीय मंत्री जनरल वी.के. सिंह ने कहा, "यात्रियों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। नया कानून यात्रियों की मदद के लिए है। पहले ड्राइवर भाग जाता था, अब एक नया कानून बना जिसमें ड्राइवर सजग रहे..." pic.twitter.com/tvq3zNWxNK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2024
जबलपुर- ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई शुरू
हड़ताल के खिलाफ दायर 2 याचिकाओं पर हो रही सुनवाई
प्रदेश के महाधिवक्ता प्रशांत सिंह रख रहे सरकार का पक्ष
चीफ जस्टिस रवि मलिमथ की खंडपीठ कर रही सुनवाई
मोरेह में पुलिस कर्मियों पर हमले पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा, "...हमने आतंकवादी समूहों द्वारा लीक किए गए कुछ वीडियो भी देखे हैं... हम केंद्रीय और राज्य बलों के साथ काम कर रहे हैं... तलाशी अभियान जारी है। अतिरिक्त बल भेजा गया है। हमें म्यांमार की ओर से विदेशी मशीनरी के शामिल होने का संदेह है... हम इस तरह की धमकी और दबाव के आगे नहीं झुकेंगे। ।"
#WATCH मोरेह में पुलिस कर्मियों पर हमले पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने कहा, "...हमने आतंकवादी समूहों द्वारा लीक किए गए कुछ वीडियो भी देखे हैं... हम केंद्रीय और राज्य बलों के साथ काम कर रहे हैं... तलाशी अभियान जारी है। अतिरिक्त बल भेजा गया है। हमें म्यांमार की ओर से… pic.twitter.com/iTfGsuMp3b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2024
बागेश्वर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मेरा मानना है कि जब महिलाएं किसी भी कार्य को अपने हाथ में लेती हैं तो वे उस कार्य को पूरे किए बिना नहीं रुकती हैं। परिश्रम और लगन हमारे राष्ट्र के संबंध में एक दूसरे के पूरक हैं। जिस भी राष्ट्र की मातृ शक्ति शिक्षित हो तो उस राष्ट्र का आने वाला भविष्य सुरक्षित रहता है।"
लखनऊ: सिविल अस्पताल में आग से दहशत
अस्पताल के ऊपर पैथोलॉजी में लगी आग
आग लगने से अस्पताल में मची अफरा तफरी
मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
हैदराबाद: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भाजपा सांसद और तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने कहा, "असदुद्दीन ओवैसी सांप्रदायिक बयान ही देंगे... उनका रास्ता, मंजिल और पार्टी यही है... इसलिए उनसे कुछ और अपेक्षा नहीं की जानी चाहिए।"
#WATCH हैदराबाद: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भाजपा सांसद और तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने कहा, "असदुद्दीन ओवैसी सांप्रदायिक बयान ही देंगे... उनका रास्ता, मंजिल और पार्टी यही है... इसलिए उनसे कुछ और अपेक्षा नहीं की जानी चाहिए।" pic.twitter.com/wIah7MSq5U
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 2, 2024
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर CM योगी ने की मंत्रियों और अधिकारियों संग बैठक की।
जबलपुर
ट्रक टैंकर ड्राईवर्स की हड़ताल को HC में चुनौती
हड़ताल के खिलाफ HC में दायर हुई जनहित याचिका
चीफ जस्टिस की बैंच आज करेगी सुनवाई
दोपहर 2 बजे HC करेगा त्वरित सुनवाई
याचिका में ड्राइवर्स हड़ताल खत्म करवाने की है मांग
हड़ताल से पेट्रोल डीजल आपूर्ति ठप्प होने का दिया गया है हवाला
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्रालय में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश..
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा पीचई, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग के अधिकारी मिलकर जल प्रदाय व्यवस्था को लेकर संयुक्त रूप से बैठक करें...
पानी के दोबारा उपयोग के प्रबंधन पर कार्ययोजना बनाएं....
नल जल प्रदाय योजना में गुणवत्ता सुनिश्चित करें...
पंचायतों के समूह बनाकर नल जल योजना को क्रियान्वित करें...
गांव में अपने स्त्रोतों से अन्य लोगों को पेय जल प्रदाय कर रहे लोगों को प्रोत्साहन दे और उनका सम्मान करें....
मुख्यमंत्री ने कहा नल जल योजना को लेकर आ रही मैदानी कठिनाइयों का निराकरण करें
बिलासपुर_
पेट्रोल पंप में हुई मारपीट
पंप कर्मचारियों से युवक ने की मारपीट
पेट्रोल डलवाने को लेकर हुआ विवाद
मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
सिरगिट्टी स्थित पेट्रोल पंप का मामला
रायपुर:
वित्त मंत्री ओपी चौधरी का पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला,
कांग्रेस ने चारों तरफ माफिया राज फैलाया
छत्तीसगढ़ को पूरी तरह से कर्ज में डुबो दिया
जहां से आय आ सकती थी उन सबको पैसा कमाने का जरिया बना दिया
स्टेट जीएसटी,एक्साइज,माइनिंग सभी जगह माफिया राज स्थापित किया
कांग्रेस ने आय को रोककर प्रदेश को दिवालियापन के कगार पर धकेलने का काम किया
सीएम विष्णु देव साय के नेतृत्व में हम
वित्तीय हालत को ठीक करेंगे,
गुड गवर्नेंस स्थापित करके मोदी की सभी गारंटी को पूरा करेंगे-वित्त मंत्री
भोपाल:
ड्राइवर्स की हड़ताल पर गरमाई सियासत...
कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना...
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान...
हिट एंड रन का कानून लाए तो ट्रांसपोर्टरों से चर्चा नहीं की...
लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के नेताओं ने जांच की मांग की तो उनकी भावना को सम्मान नहीं दिया...
अलग-अलग बातों को लेकर जब बात उठाने की कोशिश की तो उन्हें बाहर कर दिया...
बहुत हो जाए तो ड्राइवर 8 से 25 हजार तक कमा पाता है...
पूरा देश प्रदेश जाम है सरकार ने क्या किया...
पूरे प्रदेश में आप कैबिनेट करना चाहते हैं लेकिन जो जाम है उसके लिए क्या कर रहे हैं...
ऐसी स्थिति के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की...
सरकार साल के पहले दिन सोती रही..
मध्य प्रदेश में चल रही है काम चलाऊ व्यवस्था...
6 दिसम्बर को कांग्रेस ने बुलाई विधानसभा चुनाव हारे हुए प्रत्याशियों की बैठक...
50% वोट शेयर, संगठन को मजबूत करना और आईडियोलॉजी को घर-घर ले जाने की दिशा में काम कर रहे हैं- जीतू पटवारी...
में नहीं हम के सूत्र वाक्य के साथ आगे बढ़ेंगे संवाद इसलिए बहुत जरूरी है...
प्रदेश प्रभारी का दौरा 8 जनवरी को...
जीतू पटवारी ने बताया प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह 8 तारीख को भोपाल आएंगे...
कांग्रेस के प्रभारी, पदाधिकारीयों कि लोकसभा की तैयारी और डोनेशन कार्यक्रम को लेकर होगी चर्चा...
पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए हम काम करेंगे...
4 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष कि बड़ी बैठक दिल्ली में...
4 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर की बैठक दिल्ली में होनी है जिसमें सभी प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष शामिल होंगे...
लोकसभा चुनाव समेत राहुल गांधी की यात्रा को लेकर होगी चर्चा...
पटवारी ने कहा कांग्रेस की नई टीम एमपी में जल्द सामने आएगी...
भारत न्याय यात्रा को लेकर बोले जल्द ही फाइनल होगी और उसके बारे में जानकारी दी जाएगी...
एक वर्ग आर्थिक संपन्न और एक वर्ग बहुत गरीब है...
आज सबसे बड़ी बेरोजगारी है देश में...
सामाजिक और राजनीतिक असमानता है...
रायपुर:
गृह मंत्री विजय शर्मा पहुंचे नारायणा अस्पताल,
बस्तर में हुए IED ब्लास्ट में घायल जवानों से मिलने पहुंचे गृह मंत्री शर्मा,
जवानों से हाल चाल जानकर शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की,
विधायक गुरु खुशवंत साहेब, DGP अशोक जुनेजा समेत प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद,
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कर रहे है समीक्षा.....
मंत्रालय में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक ले रहे है मुख्यमंत्री....
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उईके बैठक में मौजूद....
जल जीवन मिशन सहित PHE की योजनाओं की ले रहे है जानकारी.
भोपाल-
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिले विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी.....
VHP के प्रान्त कार्याध्यक्ष के एल शर्मा, प्रान्त मंत्री राजेश जैन , प्रान्त संगठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव , ट्रस्टी मनोज शाही ,प्रान्त सह मंत्री सुनील शर्मा ने की मुलाकात.......
मुख्यमंत्री को VHP प्रान्त टोली ने अयोध्या जी के पूजित अक्षत, श्रीराम मंदिर का चित्र दिया....
इंदौर:
इंदौर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने मीडिया के माध्यम से की अपील
कलेक्टर ने आम जनता से की अपील
फिजूल में पेट्रोल ना भरवाए आम जनता - अपील
देर रात से आज सुबह तक इंदौर के 100 से ज्यादा पेट्रोल पंप पर पहुंचाए है पेट्रोल के टैंकर
आज दिन भर जारी रहेगा यह सिलसिला
आम जनता को नहीं होगी पेट्रोल की किल्लत - कलेक्टर
इंदौर:
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने की इंदौर कलेक्टर से मुलाकात
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और इंदौर कलेक्टर इल्लैया राजा टी ने की आपसी चर्चा
सांवेर के विकास के मुद्दों पर की चर्चा
मंत्री का बयान -
खुड़ेल और कनाडिया को तहसील बनाने को लेकर की है चर्चा
कलेक्टर को करवाया है मुद्दों से अवगत... जल्द होगा इसके लिए काम
ड्राइवर्स की हड़ताल को लेकर बोले मंत्री सिलावट
सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से काम कर रही है
रायपुर-
खाद्य विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टरों को लिखा पत्र
ट्रक- बस चालकों की हड़ताल की वजह से आपूर्ति न हो प्रभावित
जिला स्तरीय निगरानी दल गठित करने दिए निर्देश
पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की आपूर्ति न हो प्रभावित
व्यवस्था बनाए रखने खाद्य विभाग अमले की लगाए ड्यूटी
दूसरे राज्य से आने वाले वाहनों का परिवहन ना हो प्रभावित
टोल नाका, चौकी में आवश्यक व्यवस्था करने के दिए निर्देश
4 जनवरी को दिल्ली में राहुल गांधी लेंगे बैठक
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की लेंगे बैठक
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर करेंगे चर्चा
रायपुर-
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल एक्शन मोड में ,
डीकेएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पहुंचकर करेंगे निरीक्षण ,
कल डॉ अंबेडकर अस्पताल में किया था औचक निरीक्षण,
अस्पताल की सारी व्यवस्थाओं में कसावट लाने के दिए थे निर्देश,
मरीजों की सभी तरह की जांच सुविधा अस्पताल में ही शुरू करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट देने का निर्देश ,
जबलपुर - संभाग आयुक्त के निर्देशों का नहीं हुआ पालन.. ड्राइवर्स की हड़ताल से पेट्रोल डीजल की आपूर्ति अब भी प्रभावित ..शहर के अधिकांश पेट्रोल पंप हुए बंद.. स्टॉक वाले इक्का-दुक्का पेट्रोल पंपों में लगी जनता की भीड़. खुले हुए पेट्रोल पंप में दिया जा रहा सिर्फ मंहगा एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल
राजधानी रायपुर में केंद्रीय जीएसटी की खुफिया टीम की दबिश...बोरिया कला स्थित ओम रोटो प्रिंटर्स पर सीजीएसटी की दबिश... प्रतिबंधित जर्दा युक्त पान मसाला के नकली निर्माण इकाई के रूप में काम कर रही थी फैक्ट्री...फैक्ट्री से 2 करोड़ 60 लाख रुपए का स्टॉक जब्त... दो करोड़ 88 लाख रुपए नगदी भी हुई जब्त...मनोज टेकवानी की है फैक्ट्री, पूछताछ जारी...सीजीएसएटी के खुफिया टीम की कार्यवाही जारी
इंदौर-
रामलला के दर्शन के लिए दौड़ते हुए अयोध्या जाएंगे कार्तिक
1008 किलोमीटर की दौड़ लगाकर पहुंचेगा अयोध्या
14 दिन में पूरा करेंगे अपना सफर
5 जनवरी को इंदौर से रवाना होंगे कार्तिक
इंटरनेशनल अल्ट्रा रनर हैं कार्तिक
भोपाल-
राजधानी में ड्राइवर्स की स्ट्राइक से फसे यात्री...
अन्य जिलों से भोपाल पहुंचे यात्रियों को नही मिल रहे यातायात साधन...
कैब और ऑटो ड्राइवर कर रहे यात्रियों से तीन गुना पैसे की मांग...
घंटों के इंतजार के बाद भी परेशान हो रहे यात्री...
ड्राइवर्स की हड़ताल के चलते चार्टर्ड बस सेवा सहित लो फ्लोर बस भी हुई बंद..
इंदौर-
पिछले 24 घंटों में कोरोना के मिले 3 नए मरीज
पिछले एक महीने में मिल चुके हैं 16 मरीज
इंदौर में एक्टिव मरीजों की संख्या 9
सभी का होम आइसोलेशन में इलाज जारी
परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह का बयान...
IBC 24 से बातचीत मंत्री ने ट्रक ड्राइवर से की अपील, की इस तरह चक्काजाम करना प्रदर्शन करना सही नही है...
बातचीत से हल निकाला जाना चाहिए...
जनता से भी की अपील...
जनता को न हो कोई परेशानी इसलिए सरकार इस मामलें में गंभीरता से प्रयास कर रही है....
इंदौर : 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की कांग्रेस ने की सीएम से मांग
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के साथ प्रदेश में घोषित किया जाए सार्वजनिक अवकाश
संभागीय प्रवक्ता ने सीएम मोहन यादव से अवकाश घोषित करने के लिए लिखा पत्र
22 जनवरी के बाद अयोध्या यात्रा पर जाएगा शहर कांग्रेस का जत्था
टीकमगढ़-
शहर के वार्ड नंबर 22 में पागल कुत्ते का आतंक
बीते एक सप्ताह में 12 से अधिक लोगों को काटा
छोटे बच्चों सहित बुजुर्गों को बनाया निशाना
मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
वार्ड के लोगों ने नगर पालिका में दर्ज कराई शिकायत
पागल कुत्ते के कारण दहशत में मोहल्ले के लोग
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
पेंड्रा-
16 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म
नाबालिग को 2 दिनों तक बंधक बनाकर किया दुष्कर्म
दुष्कर्म के बाद नाबालिग के साथ की मारपीट
आरोपी मां,बेटा नें पीड़िता को तालाब में फेंका
नाबालिग को बेहोश होने पर मरा समझकर फेंका तालाब में
ग्रामीणों ने नाबालिग को अचेत अवस्था में देखकर परिजनों को दी जानकारी
परिजनों ने पीड़िता को अस्पताल में कराया भर्ती
आरोपी प्रताप सिंह ओट्टी गिरफ्तार,आरोपी मां की तलाश जारी
पुलिस आरोपीयों के खिलाफ दर्ज किया मामला
रायपुर
ड्राइवर यूनियन की हड़ताल का दूसरा दिन आज
कौशल्या विहार की सड़क को ड्राइवरों ने किया जाम
रोड के बीचों बीच खड़े कर दिए ट्रक
अमजनता को हो रही परेशानी
नए परिवहन कानून को वापस लेने की कर रहे मांग
दिल्ली: राम मंदिर को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक आज
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक
गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में रहेंगे मौजूद
बीजेपी केंद्रीय कार्यालय विस्तार में होगी बैठक
महामंत्री BL संतोष, सुनील बंसल भी होंगे शामिल.
रायपुर ब्रेकिंग ,
हिट और रंन कानून के विरोध में छत्तीसगढ़ में आज दूसरे दिन भी नहीं चली बसें ,
सैकड़ो यात्री 2 दिन से हो रहे है परेशान ,
टैक्सी और ऑटो वालों की मनमानी शुरू,
बस मालिकों और चालकों की चर्चा विफल,
3 करोड़ से अधिक का बस व्यवस्था प्रभावित ,
रायपुर के भाठागांव अंतर राज्यीय बस स्टैंड में पसरा सन्नाटा,
टीकमगढ़-
शहर के वार्ड नंबर 22 में पागल कुत्ते का आतंक
बीते एक सप्ताह में 12 से अधिक लोगों को काटा
छोटे बच्चों सहित बुजुर्गों को बनाया निशाना
मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
वार्ड के लोगों ने नगर पालिका में दर्ज कराई शिकायत
पागल कुत्ते के कारण दहशत में मोहल्ले के लोग
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
लखनऊ: पार्टी कार्यालय में समाजवादी पार्टी की बैठक आज
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में बैठक
सपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की होगी बैठक
सपा कार्यालय में कलाकारों को किया जाएगा सम्मानित
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे सम्मानित
बैठक में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जरिये बनेगी रणनीति
पीडीए को गांव गांव तक पहुंचाने पर बनेगी रणनीति
आज सुबह 11 बजे से पार्टी कार्यालय में होगी बैठक.
बिलासपुर_बड़ी खबर
पति ने की पत्नी समेत 3 बच्चों की हत्या
गला घोंटकर की सभी की हत्या
मृतकों में दो बेटियां और एक बेटा शामिल
अवैध संबंध के शक में दिया घटना को अंजाम
पत्नी पर अवैध संबंध का शक
आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मस्तूरी थाना क्षेत्र के हिर्री का मामला
रायपुर
सब्जी बाजार में हड़ताल का दिखा असर
सब्जियों की आवक हुई कम
हड़ताल की वजह से सब्जियों के दाम बढ़े
100 रुपए किलो में बिक रही हरी मिर्च
धनिया 80 रुपए किलो, मटर 80 रुपए किलो हुआ
गोभी 70, पत्ता गोभी 40, करेला 100, सेमी 80, भाटा 70, अदरक 140, लहसुन 240 रुपए किलो में बिक रहा
ग्वालियर
इंदौर महापौर की जनहित याचिका पर सुनवाई आज,
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में होगी सुनवाई,
इंदौर महापौर पुष्पमित्र भार्गव ने एबीवीपी के छात्रों पर डकैती का मामला दर्ज होने पर लगाई है याचिका,
याचिका में पुलिस की कार्रवाई को दी है चुनौती,
पड़ाव पुलिस ने जज की गाड़ी उपयोग करने के मामले में ABVP के हिमांशु और सुक्रत शर्मा पर दर्ज किया था डकैती का मामला।
ग्वालियर
बीजेपी के पूर्व पार्षद गुड्डू रत्नाकर सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज,
शासकीय कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज,
शराबी को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की थी गुड्डू रत्नाकर ने,
पुलिस कर्मियों पर जबरन दो युवतियों से छेड़खानी के आरोप लगवाए थे,
इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था,
वायरल वीडियो में गुड्डू रत्नाकर दो युवतियों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों से झगड़ा कर रहा है एक पुलिसकर्मियों को अपशब्द भी बोले थे,
पुलिसकर्मी को कहा था दो कौड़ी का पुलिसवाला।
बिलासपुर_
हाईवे जाम करने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
चार नामजद सहित 10 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
धारा 147,341,186 व 353 के तहत दर्ज किया केस
कोरबा रतनपुर हाइवे में बगदेवा पुल के पास प्रदर्शनकारियों ने हाईवे किया था जाम
रतनपुर पुलिस की कार्रवाई
इंदौर : रावजी बाजार इलाके की जबरन कॉलोनी में तीन तलाक का मामला आया सामने
पति इरफान ने पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर दे दिया तलाक
पत्नी ने पति इरफान के खिलाफ थाने में दर्ज करवाई शिकायत
रावजी बाज़ार थाना पुलिस ने मुस्लिम महिला अधिनियम के तहत किया केस दर्ज
ग्वालियर
रुद्र कैफे पर तोड़फोड़,
संचालक ने तोड़फोड़ का वीडियो बनाकर किया वायरल,
पड़ाव थाना पुलिस पर तोड़फोड़ का आरोप।
जापान में 3 घंटे में भूकंप के 30 झटके
भूकंप से अब तक चार लोगों की मौत
जापान में सुनामी का भी अलर्ट
मलबे में फंसे लोग, हजारों घरों की बिजली गुल
रिएक्टर स्केल में 7.5 मापी गई तीव्रता
रायपुर
विष्णु कैबिनेट की बैठक कल
3 जनवरी को दोपहर 3 बजे आयोजित की गई हैं बैठक
सभी मंत्रियों को विभागों का बंटवारा होने के बाद पहली बैठक
बैठक में महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन को लेकर हो सकता है फैसला
राजिम पुन्नी मेला का नाम बदलने के लिए अध्यादेश लाने के प्रस्ताव को मिल सकती हैं मंजूरी
गुना-
लक्ष्मीगंज के ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग
आसपास के मकानों में भी फैल सकता है आग
1 घंटे तक स्पार्किंग होने के बाद लगी आग
बिजली के तार तक टूटकर जमीन पर गिरे
सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा बिजली विभाग का अमला
दिल्ली-
राम मंदिर को लेकर BJP ने आज बुलाई बड़ी बैठक
अयोध्या में 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर बुलाई बैठक
बैठक में अमित शाह शाह, जेपी नड्डा रहेंगे मौजूद
दिल्ली-
जम्मू कश्मीर को लेकर आज उच्च स्तरीय बैठक
अमित शाह करेंगे उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक
केंद्रीय गृह मंत्रालय में गृहमंत्री करेंगे बैठक
जीरो टेरर प्लान समेत कई मुद्दों पर होगा मंथन
दिल्ली-
राम मंदिर को लेकर BJP ने आज बुलाई बड़ी बैठक
अयोध्या में 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर बुलाई बैठक
बैठक में अमित शाह शाह, जेपी नड्डा रहेंगे मौजूद
दिल्ली-
जम्मू कश्मीर को लेकर आज उच्च स्तरीय बैठक
अमित शाह करेंगे उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक
केंद्रीय गृह मंत्रालय में गृहमंत्री करेंगे बैठक
जीरो टेरर प्लान समेत कई मुद्दों पर होगा मंथन
भोपाल
आज भी जारी रहेगी ट्रक और बस ड्राइवरों की हड़ताल....
अभी तक नहीं निकला ड्राइवरों की हड़ताल का कोई हल
हिट एंड रन कानून को लेकर बस और ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल जारी
हिट एंड रन के मामले में ड्राइवरों के खिलाफ 10 साल का कारावास और 7 लाख के जुर्माने का है प्रावधान...
हड़ताल से गड़बड़ाई व्यवस्थाएं, पेट्रोल डीजल के लिए पम्प पर लगी लोगो की लंबी कतारें.....
भोपाल
भोपाल के निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित....
कई जगह लगेंगी ऑनलाइन क्लासेस....
ड्राइवर्स की हड़ताल को बताई गई वजह....
हिट एंड रन कानून के विरोध में चल रही है हड़ताल ...
किसी स्कूल में अगले 2 दिन तो किसी में एक दिन नहीं लगेगी कक्षाएं ...
स्कूल प्रबंधन के पैरेंट्स को भेजे मैसेज में छुटि्टयों की वजह ड्राइवर्स हड़ताल बताई....
डीजल-पेट्रोल की शार्टेज की भी कही गई बात...