Congress one day protest: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि कांग्रेस के खातों को फ्रीज किए जाने पर कांग्रेस 19 फरवरी यानी कल प्रदेशभर में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन करेगी। वहीं बताया जा रहा है कि 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से जिला मुख्यालयों के आयकर कार्यालयों के सामने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा।
Read more: महादेव की कृपा से बदलेगी इन पांच राशिवालों की किस्मत, होगा आकस्मिक धन लाभ
बता दें कि बीते दिन पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सभी कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं को ये निर्देश दिया था कि 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से जिला मुख्यालयों के आयकर ऑफिस के सामने जमा हों, जहां विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं विरोध-प्रदर्शन में मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ, विभाग, स्थानीय वरिष्ठ नेताओं, विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र के प्रदर्शन में शामिल होने का भी निर्देश दिया गया है।
Congress one day protest: वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने खातों को फ्रीज करने के फैसले को केंद्र सरकार की तानाशाही बताई है। उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार विपक्षी दलों की लोकतांत्रिक और सांगठनिक गतिविधियों पर तानाशाही के साथ रोक लगाना चाहती है, इसीलिए बिना किसी वैध कारण के अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और भारतीय युवा कांग्रेस के बैंक अकाउंट को फ्रीज कर एक क्रूर कदम उठाया गया है।