Congress On Law and Order: पखांजूर मर्डर पर कांग्रेस का सवाल.. पूछा 'पहले टारगेट किलिंग कहते थे, अब कौन सी किलिंग हैं?' | Congress On Law and Order

Congress On Law and Order: पखांजूर मर्डर पर कांग्रेस का सवाल.. पूछा ‘पहले टारगेट किलिंग कहते थे, अब कौन सी किलिंग हैं?’

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2024 / 12:22 PM IST
,
Published Date: January 8, 2024 12:22 pm IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में चाकूबाजी और कांकेर के पखांजूर में भाजपा नेता की हत्या से जुड़े मामले में कांग्रेस ने भाजपा की सरकार पर बड़ा हमला बोला हैं। कांग्रेस ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े किये हैं। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने राज्य सरकार से सवाल किये हैं।

Vijay Sharma News: ‘कांग्रेस ने किया नक्सलियों से कम्प्रोमाइज’.. गृहमंत्री विजय शर्मा का पूर्ववर्ती भूपेश सरकार पर बड़ा आरोप

दीपका बैज ने कांकेर के पखांजूर रविवार को हुई भाजपा नेता की हत्या पर कहा कि भाजपा पहले इस तरह की घटनाओं को टारगेट किलिंग कहती थी। उन्हें अब बताया चाहिए कि ये किस तरह की किलिंग हैं। उन्होंने रायपुर में हुई चाकूबाजी की वारदातों पर कहा कि भाजपा की सरकार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है। भाजपा अपने ही नेताओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही हैं। बीजेपी इसे पहले टारगेट किलिंग कहती थी, नेता बताएं अभी कौन सा किलिंग हो रहा है? कांग्रेस जल्द ही उग्र आंदोलन करेगी।

Raipur Chakubaji News: महादेव घाट में खून की होली खेलने वाले 4 हत्यारे गिरफ्तार.. जेल से छूटते ही दिया वारदात को अंजाम

सरकार की तरफ से रामलला के दर्शन मामले में दीपक बैज ने कहा कि भाजपा राममंदिर के कार्यक्रम का राजनीति कर रही है। उनके पास जनता के बीच जाने का कोई मुद्दा नहीं है। वो महंगाई, बेरोजगारी, देश की समस्याओं पर कुछ नहीं कहते।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers