रायपुर: Raipur dakshin upchunav result रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के परिणाम पर बोलते हुए कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि दक्षिण का नतीजा अप्रत्याशित नहीं है। उपचुनाव अक्सर सत्ता धारी दल ही जीतता है, कांग्रेस सरकार में भी 5 उपचुनाव हुए, हम सभी जीते थे। इस चुनाव में हम भले ही हार गए हैं, लेकिन हमारे नेताओं ने मेहनत की है,उस मेहनत का नतीजा है कि हम पिछली हार के अंतर को कम करने में सफल रहे,जनता के हित के लिए आगे भी आवाज उठाएंगे।
वहीं दक्षिण विस में BJP प्रत्याशी सुनील सोनी की जीत और अपनी हार के बाद कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने कहा है कि हम लोग जनता का मूड भांप नहीं पाए। मतदाताओं ने सरकार को देखकर वोट दिया है। मतदाताओं ने चेहरा नहीं सरकार देखकर वोट दिया है। हमारे सभी नेता-कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर काम किया है।
बता दें कि रायपुर दक्षिण विधानसभा में 19 राउंड की काउंटिंग खत्म हो गई है।रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव में अंतिम चरण के नतीजों के बाद बीजेपी को 89220 मत और कॉंग्रेस को 43053 मत मिले हैं। बीजेपी के सुनील सोनी को 46167 मतों से विजयी घोषित किया गया है। इधर बीजेपी ने प्रदेश कार्यालय में जीत का जश्न शुरू कर दिया है।
Raipur dakshin upchunav result रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी के घर में आज सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ था। रायपुर दक्षिण विधानसभा बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने चुनाव परिणाम के रुझान को लेकर कहा कि नतीजे हमारे के पक्ष में आ रहे हैं। फिरसे कमल खिलेगा, मोदी की गारंटी हर व्यक्ति तक पहुंचेंगी। वहीं घर में पूजा को लेकर कहा पूजा पद्धति विरासत में मिली है, हमें गर्व है, हम ईश्वर को मानने वाले लोग हैं।
कांग्रेस के जीत के दावों को लेकर कहा कि सबको अपनी बात रखने का अधिकार हैं, जीतने के बाद पहली प्राथमिकता को लेकर बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने कहा कि पहली प्राथमिकता विकास होगी, बृजमोहन जी दिल्ली से पैसा लाएंगे हम राज्य के पैसे से क्षेत्र का विकास करेंगे।
आपको बता दें कि इस सीट से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल आठ बार विधायक बने हैं, उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है, उपचुनाव में भाजपा ने सुनील सोनी को अपना उम्मीदवार बनाया है, इस सीट पर बीते 13 नवंबर को मतगणना हुई थी।
Follow us on your favorite platform: