Congress Leader Encroachment gothan land and Make Swimming Pool

Amitesh Shukla Makes Swimming Pool in Gothan: पूर्व विधायक अमितेश शुक्ला ने गौठान में बनवा दिया स्विमिंग पूल, घर की दीवार गिरवाकर कर लिया कब्जा

Congress Leader Make Swimming Pool in Gothan: कांग्रेस नेता ने गौठान में बनवा दिया स्विमिंग पूल, घर की दीवार गिरवाकर कर लिया कब्जा

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2024 / 04:57 PM IST
,
Published Date: May 21, 2024 4:31 pm IST

रायपुर: Amitesh Shukla Makes Swimming Pool in Gothan छत्तीसगढ़ की सत्ता से कांग्रेस ​की विदाई के बाद से एक के बाद एक लगातार उनके कारनामे जनता के सामने आ रहे हैं। कोल स्कैम, दारू घोटाला, महादेव सट्टा सहित कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसकी जांच चल रही है। इतना ही नहीं खबर तो ये भी आई थी भूपेश सरकार में मंत्री रहे शिव डहरिया ने अपने बंगले से पंखा, टीवी और एसी भी ले गए जो कि शासन की संपत्ति थी। उनकी पत्नी शुकन डहरिया पर भी सामुदायिक भवन को कब्जा करने का आरोप लगा था, हालांकि बाद में उन्हें हाईकोर्ट से राहत मिल गई थी। वहीं, अब एक और कांग्रेस नेता के कारनामे सामने आए हैं, उन्होंने गोठान की जमीन पर ही कब्जा ले लिया है।

Read More: Lok Sabha Election: इस मतदान केंद्र पर फिर से होगी वोटिंग, निर्वाचन आयोग लिया बड़ा फैसला, जानें क्या है कारण 

Amitesh Shukla Makes Swimming Pool in Gothan मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता ने गौठान की जमीन को कब्जा करके स्विमिंग पूल बनवा दिया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेत के मकान की दीवार गौठान की जमीन से लगी हुई थी। कांग्रेस नेता की जब नीयत बिगड़ी तो उन्होंने दीवार गिराकर गौठान की जमीन पर ही कब्जा कर लिया और फिर स्विमिंग पूल का निर्माण करवा दिया। जबकि शासकीय रिकॉर्ड में अभी भी जमीन गौठान के नाम पर आरक्षित है। फिलहाल मामल में डिप्टी CM अरुण साव और कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है।

Read More: Mallikarjun Kharge on PM Modi: खरगे ने मोदी को झूठों का सरदार बताया, कहा- मैं किसी को गाली नहीं देना चाहता…

इस मामले में एक गौर करने वाली बात ये है कि भूपेश बघेल आज भी ये दावा करते हैं कि उनकी सरकार गांव, गरीब और किसानों के लिए काम किया। उन्होंने अपने शाषन काल में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए गोधन न्याय योजना शुरू की थी, जिसके लिए गौठान की जमीन आरक्षित की गई थी। अब कांग्रेस विधायक ही गौठान की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।

Read More: Lok Sabha Chunav 2024 : मतदाताओं को रिझाने के लिए ऐसा काम कर रहा था सरपंच, कार्यकर्ता भी दे रहे थे साथ, वीडियो वायरल होते ही मचा बवाल

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers