रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के UN दौरे पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Congress leader Acharya Pramod Krishnam) ने बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस नेता (Congress leader Acharya Pramod Krishnam) ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि पीएम मोदी BJP को नहीं भारत को प्रजेंट करते हैं। मोदी के यात्रा को BJP से जोड़ना गलत है। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यह भी कहा कि हिंदू BJP की बपौती नहीं है। कांग्रेस हिंदुत्व के रास्ते पर चल रही है, वहीं BJP सत्ता में आने अपना हिंदुत्व सामने रखती है।
कांग्रेस नेता (Congress leader Acharya Pramod Krishnam) ने कहा कि अब EVM पर सवाल उठाना गलत है। हमें संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा करना चाहिए। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने आगे कहा कि कर्नाटक में हम पर बजरंगबली की कृपा थी। वैसे ही अब मध्यप्रदेश में महाकाल की कृपा रहेगी। वहीं कांग्रेस नेता ने एमपी के CM शिवराज सिंह को कलयुग का मामा बतलाया है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें