Congress and BJP fight over Bastar seat

ओम माथुर के बस्तर दौरे को लेकर छिड़ी जुबानी जंग, भाजपा सांसद ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- घबरा रहे कांग्रेस और CM

Congress and BJP fight over Bastar seat बस्तर दौरे के बीच ओम माथुर के दिए बयान पर जुबानी जंग छिड़ गई है। उसका परिणाम भी दिख रहा है।

Edited By :  
Modified Date: June 6, 2023 / 04:31 PM IST
,
Published Date: June 6, 2023 4:29 pm IST

Congress and BJP fight over Bastar seat : रायपुर। बस्तर दौरे के बीच ओम माथुर के दिए बयान पर जुबानी जंग छिड़ गई है। ओम माथुर के बयान पर कांग्रेस ने तंज कसा था। जिसको लेकर सांसद सुनील सोनी कांग्रेस के बयान पर पलटवार किया। कहा कि ओम माथुर बस्तर के सारे इलाको में गए। उसका परिणाम भी दिख रहा है। छत्तीसगढ़ की प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के बस्तर दौरे को लेकर आगे कहा कि आदिवासी क्षेत्रों के लोग बीजेपी में आ रहे हैं। बस्तर को लेकर कांग्रेस और CM घबरा रहे हैं। बस्तर की सभी सीटें कांग्रेस के हाथ से जाने वाली हैं।

Read more: दमोह धर्मांतरण के मुद्दे पर कलेक्टर का बड़ा बयान, जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद करेंगे ऐसा काम 

Congress and BJP fight over Bastar seat : बीते दिनों कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने भी ओम माथुर को घेरते हुए कहा था कि बीजेपी के सभी नेताओं को सीएम भूपेश बघेल के सामने बौना बताया था। आगे कहा ​था कि भाजपा इसके पहले बयान देती थी कि वह छत्तीसगढ़ में नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ेगी। कर्नाटक चुनाव में बुरी तरह हार के बाद भाजपा मोदी के चेहरे को भी आगे करने से डर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers