Congress and BJP fight over Bastar seat : रायपुर। बस्तर दौरे के बीच ओम माथुर के दिए बयान पर जुबानी जंग छिड़ गई है। ओम माथुर के बयान पर कांग्रेस ने तंज कसा था। जिसको लेकर सांसद सुनील सोनी कांग्रेस के बयान पर पलटवार किया। कहा कि ओम माथुर बस्तर के सारे इलाको में गए। उसका परिणाम भी दिख रहा है। छत्तीसगढ़ की प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के बस्तर दौरे को लेकर आगे कहा कि आदिवासी क्षेत्रों के लोग बीजेपी में आ रहे हैं। बस्तर को लेकर कांग्रेस और CM घबरा रहे हैं। बस्तर की सभी सीटें कांग्रेस के हाथ से जाने वाली हैं।
Congress and BJP fight over Bastar seat : बीते दिनों कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने भी ओम माथुर को घेरते हुए कहा था कि बीजेपी के सभी नेताओं को सीएम भूपेश बघेल के सामने बौना बताया था। आगे कहा था कि भाजपा इसके पहले बयान देती थी कि वह छत्तीसगढ़ में नरेंद्र मोदी के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ेगी। कर्नाटक चुनाव में बुरी तरह हार के बाद भाजपा मोदी के चेहरे को भी आगे करने से डर रही है।
Follow us on your favorite platform: