Congress Adhiveshan 2023 in Raipur: नवा रायपुर में कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन जारी है। इस अधिवेशन में हिस्सा लेने देशभर से कांग्रेस के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता छत्तीसगढ़ पहुँचे हुए है। इस अधिवेशन में शिरकत करने वालों में कांग्रेस के शीर्ष नेता सोनिया गांधी और राहुल गाँधी भी मौजूद है, लेकिन कांग्रेस के नेताओं को इस बात का मलाल है कि सुरक्षा वजहों से वह राहुल गाँधी से सीधी भेंट नहीं कर पाएंगे। हालांकि उनके इस मलाल को दूर करने का काम कर रहे है मेरठ से आये राहुल गांधी यानी राहुल गांधी के हमशक्ल मोहम्मद फैजल चौधरी।
बेटी की शादी के लिए 25 लाख रुपये का कर्ज, नहीं चुका पाया तो पूरे परिवार ने कर ली आत्महत्या
Congress Adhiveshan 2023 in Raipur: जी हाँ। भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी के साथ पैदल चलकर सुर्खियाँ बटोरने वाले राहुल गांधी के हमशक्ल फैजल चौधरी रायपुर भी पहुँच चुके है। इस बार भी फैजल अपनी बढ़ी हुयो दाढ़ी के साथ राहुल गाँधी की तरह अपने पहनावे को लेकर भी आकर्षण का केंद्र बने हुए है। कांग्रेस के नेता उनसे मिल रहे है और सेल्फी भी ले रहे है। दर्शक दीर्घा में बैठे मोहम्मद फैजल चौधरी ने इस दौरान IBC24 से भी बातें की है।
Congress Adhiveshan 2023 in Raipur: बता दे की फैजल मेरठ के रहने वाले है। अपनी कद काठी और पहनावे की वजह से वह राहुल गाँधी की तरह दिखाई पड़ते है। वह अक्सर कांग्रेस के कार्यक्रमों में भी शिरकत करते है। फैजल खुद को पुराना कांग्रेसी बताते है। वह कहते है कि कांग्रेस से उनके पिता और दादा का भी सम्बंध भी रहा है। वह खुद भी मेरठ कांग्रेस इकाई के सदस्य है जबकि राहुल गांधी फैजल के आदर्श है।
Follow us on your favorite platform: