रायपुर: Election will Not Be Held for CWC Member छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का 85वां अधिवेशन आज से शुरू हो चुका है। सबसे पहले संचालन समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की। वहीं, संचालन समिति की बैठक के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मीडिया को संबोधित करते हुए बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी दी।
Election will Not Be Held for CWC Member जयराम रमेश ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कल सोनिया गांधी, परसों राहुल गांधी संबोधित करेंगे। पार्टी संविधान में संशोधन होने जा रहे है। एससी, एसटी, ओबीसी, माइनोरिटी, महिला, यूथ को 50 प्रतिशत आरक्षण देंगे। इसी को देखते हुए हमने नॉमिनेट करने का फैसला किया है।
उन्होंने आगे बताया कि स्टीयरिंग कमेटी में 45 सदस्य बैठे थे। सर्व सम्मति से चुनाव नहीं कराने का फैसला लिया गया है। वहीं, उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नेताओं के जुड़ने के प्रश्न पर कहा कि कोई वीडियो कॉन्फ्रेंस नही हुआ है।
उन्होंने आगे बताया कि स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में गांधी परिवार से कोई शामिल नहीं थे। हमें जो कहना था हमने कह दिया, जो मौजूद थे उनसे चर्चा कर सर्व सम्मति से फैसला लिया गया है।