CG Weather Update: रायपुर। चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर खत्म होते ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है। कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है। कई जिलों में पारा 13.3 डिग्री पर पहुंच गया है। वहीं मौसम विभाग द्वारा आने वाले दो से तीन दिनों में ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी, जिससे ठंड में और इजाफा होगा।
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तरी छत्तीसगढ़ में लगातार उत्तर से शुष्क हवा आ रही है। बीते दिनों न्यूनतम तामपन का पारा गिरकर 9.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, जो सोमवार को 8.7 पर पहुंच गया है, वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। आने वाले 24 घंटे में तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।
CG Weather Update: इतनी ठंड में अब तक जिला व निगम प्रशासन द्वारा शहर में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने से कड़ाके की ठंड में राहगीरों, रिक्शा चालक, ऑटो चालक सहित अन्य जरूरतमंदों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Follow us on your favorite platform: