CM Vishnu Deo Sai big announcement for free rice: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज 27 दिसम्बर को रायगढ़ के दौरे पर रहेंगे। अपने दौरे के दौरान सीएम साय विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित समयानुसार सीएम विष्णुदेव साय रायगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं। आज सीएम रायगढ़ में रोड शो करेंगे। सीएम बनने के बाद पहली बार रायगढ़ दौरे सीएम साय जाएंगे।
CM Vishnu Deo Sai big announcement for free rice: सीएम साय ने दौरे से पहले कहा कि रायगढ़ लोकसभा हमारा संसदीय क्षेत्र रहा है। जहां के लोगों ने हमें 4 बार संसद बनाया और हर बार आशीर्वाद बढ़ाया, आज सीएम के तौर पर जाएंगे। उन्होंने आगे 5 साल फ्री में चावल देने का सवाल पर कहा कि पीएम मोदी की योजना है, कोरोना के समय जो गरीब कल्याण योजना चालू किए गए थे उसे 2028 तक देने का फैसला लिए हैं। आने वाले 5 सालों में प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल मुफ्त में मिलेगा।
धान के साथ-साथ सब्जी और फलों का कटोरा भी बनेगा…
8 hours ago