CM Sai tweet on Naxals Surrender
CM Sai tweet on Naxals Surrender: रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 30 नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हर्ष जताया है। सीएम ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि माओवादी की विचारधारा से क्षुब्ध होकर और छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर बीजापुर के 30 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इसमें से कई इनामी भी रहे हैं। माओवाद के काले साए से रक्षा के लिए हमारी सरकार हर संभव और हर स्तर पर लड़ाई लड़ रही है।
बता दें कि आज बीजापुर में करीब 30 नक्सलियों ने सरेंडर किया हैं। सभी नक्सली पीडिया इलाके में सक्रिय बताए जा रहे थे। नक्सलियों ने एसपी, सीआरपीएफ और डीआईजी जैसे वरिष्ठ पुलिस अफसरों के सामने नक्सलवाद का रास्ता छोड़ने और समाज के मुख्यधारा से जुड़ने अपर अपनी सहमति जताई हैं। पुलिस के मुताबिक़, सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को सरकार के आत्मसमर्पण नीति के तहत सुविधाएं मुहैय्या कराई जाएंगी।
अत्यंत हर्ष का विषय है कि माओवादियों की विचारधारा से क्षुब्ध होकर और छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर बीजापुर के 30 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इनमें से कई ईनामी माओवादी भी रहे हैं।
माओवाद के काले साये से रक्षा के लिए हमारी…
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 14, 2024