CM Vishnu Deo Sai watched the film 'The Sabarmati Report'

CM Vishnu Deo Sai: सीएम साय ने सपत्नीक देखा फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’.. डाइरेक्टर एकता कपूर और ऐक्ट्रेस रिद्धि डोगरा भी रही साथ..

CM Vishnu Deo Sai watched the film 'The Sabarmati Report' मुख्यमंत्री साय ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह फिल्म इतिहास के भयावह सत्य को उजागर करने का सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है।

Edited By :   Modified Date:  November 21, 2024 / 11:35 PM IST, Published Date : November 21, 2024/11:35 pm IST

CM Vishnu Deo Sai watched the film ‘The Sabarmati Report’: रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय तथा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखने राजधानी के मैग्नेटो मॉल पहुंचे। इस फिल्म में 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की कहानी की सच्चाई को दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म की डायरेक्टर एकता कपूर और फिल्म की नायिका रिद्धि डोगरा भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थीं।

Image

Read More: Chhattisgarh police promotion and posting: छत्तीसगढ़ के 12 एएसआई बने सब इन्स्पेक्टर.. DGP दफ्तर ने जारी की सूची, देखें सभी के नाम

CM Vishnu Deo Sai watched the film ‘The Sabarmati Report’ मुख्यमंत्री साय ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह फिल्म इतिहास के भयावह सत्य को उजागर करने का सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है।

Image

CM Vishnu Deo Sai watched the film ‘The Sabarmati Report’ : मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमने इस फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री किया है। मैं दर्शकों से अपील करना चाहता हूं कि पूरे परिवार के साथ फिल्म देखें। नई पीढ़ी को हमारे इतिहास की इस दुखद घटना के बारे में जानना बहुत जरूरी है। यह फिल्म इसलिए भी देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का अध्ययन ही हमें वर्तमान और भविष्य के बारे में बेहतर मार्गदर्शन दे सकता है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है।

Image

CM Vishnu Deo Sai watched the film ‘The Sabarmati Report’ इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी उनके साथ फिल्म देखने पहुंचे थे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो