CM Vishnudev Sai Tweet: रायपुर। दंतेवाड़ा और बीजापुर में 9 नक्सलियों के मारे जाने पर CM विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। सीएम ने कहा कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में DRG और CRPF की संयुक्त टीम की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में अब तक 09 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है। इसके साथ ही बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों द्वारा 13 सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार किए जाने की भी खबर प्राप्त हुई है।
सीएम ने कहा कि, निश्चित ही यह सुरक्षाबल के जवानों के लिए बड़ी सफलता है। मैं इस अभियान में शामिल सभी सुरक्षा अधिकारियों, जवानों की बहादुरी को सलाम करता हूं और बधाई देता हूं। नक्सलवाद के खात्मे तक हमारी यह लड़ाई जारी रहेगी। बता दें कि आज दंतेवाड़ा और बीजापुर सीमा इलाके के लोहागांव पीडिया जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच काफी देर तक मुठभेड़ चली, जिसमें 9 नक्सली मारे गए।
दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि, सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया और नक्सलियों ने टीम पर गोलीबारी की, जिसके बाद कार्रवाई की गई। मुठभेड़ के बाद 9 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। सभी जवान सुरक्षित हैं। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। वहीं, बीजापुर में विस्फोटक सामग्री के साथ 13 नक्सली गिरफ्तार किए गए। साथ ही प्रचार-प्रसार की सामग्री भी बरामद की गई। बता दें कि, DRG बीजापुर, थाना गंगालूर और कोबरा 202 द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई है। ये सभी नक्सली IED ब्लास्ट की घटना में शामिल थे।
दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में अब तक 09 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है।
इसके साथ ही बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों द्वारा 13 सक्रिय माओवादियों को गिरफ्तार किए जाने की भी खबर प्राप्त…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) September 3, 2024
CG News : रोकी गई 6 छात्रावास अधीक्षकों की वेतन…
8 hours ago