रायपुर: CM Sai Open Gift Box छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सत्ता की कुर्सी में आसीन होने के साथ ही प्रदेश की जनता से किए एक—एक वादे को पूरा करने में जुटे हुए हैं। ऐसा नहीं कि ‘विष्णुदेव’ की कृपा से समाज को कोई वर्ग अछूता हो। सीएम की कुर्सी पर बैठते हुए सीएम साय ने सबसे पहले गरीबों को पक्का आवास देने का फैसला किया और फिर उन्होंने महतारियों का मान बढ़ाने का काम करते हुए ‘महतारी वंदन योजना’ की शुरुआत की जो आज के समय में महिलाओं के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है। वहीं, अब बात करें दिवाली के सौगात की तो साय सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और युवाओं की झोली खुशियों से भर दी है।
CM Sai Open Gift Box एक ओर जहां साय सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करते हुए 50 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता भुगतान करने का फैसला लिया तो दूसरी ओर पिछले 6 साल लंबित एसआई भर्ती का रिजल्ट जारी कर युवाओं के चेहरे पर दिवाली की सबसे बड़ी सौगात दी है। सौगातों की कड़ी यहीं खत्म नहीं हो रही है साय सरकार ने सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए कई पदों पर भर्ती भी निकाली है।
4 प्रतिशत महंगाई भत्ता की सौगात मिलने के बाद छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर राज्य के कर्मचारियों के लिए चार प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) की घोषणा पर उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
लंबे अरसे से सूबेदार, उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को साय सरकार ने दिवाली की सौगात देते हुए बड़ी खुशखबरी दी है। इस परीक्षा में 959 युवाओं का चयन सूबेदार, उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर के पदों पर हुआ है। परीक्षाफल घोषित होने से उत्साहित अभ्यर्थियों ने आज नवा रायपुर सर्किट हाउस में मख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर उनके प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने मुख्यमंत्री साय को फूलों की माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
सीएम साय ने चुनाव से पहले ही बेरोजगार युवाओं से वादा किया था कि अगर वो सत्ता में आए तो सरकारी नौकरी का द्वार खोल देंगे। सत्ता में आने के बाद उन्होंने ऐसा ही किया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पुलिस विभाग के 341 पदों पर भर्ती निकाली है, जिनमें सूबेदार, उप निरीक्षक, उप निरीक्षक (विशेष शाखा), और प्लाटून कमांडर के पद शामिल हैं।