CM Sai on Mukesh Chandrakar Murder Case

CM Sai on Mukesh Chandrakar Murder Case: ‘चाहे कोई भी हो…बचने नहीं चाहिए पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारे’ सीएम साय ने दिए ताबड़तोड़ एक्शन के निर्देश

CM Sai on Mukesh Chandrakar Murder Case: 'चाहे कोई भी हो...बचने नहीं चाहिए पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारे' सीएम साय ने दिए ताबड़तोड़ एक्शन के निर्देश

Edited By :  
Modified Date: January 5, 2025 / 09:01 AM IST
,
Published Date: January 5, 2025 9:00 am IST

रायपुर: CM Sai on Mukesh Chandrakar Murder Case मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस हत्याकांड में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री साय ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईपीएस मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है।

Read More: Mukesh Chandrakar Bijapur News: मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर सनसनीखेज खुलासा, इस वजह से आरोपियों ने उतारा मौत के घाट, मोबाइल ने उगल दिए सारे राज

CM Sai on Mukesh Chandrakar Murder Case फारेंसिक टीम साइंटिफिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना की जांच कर रही है। अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है।

Read More: CG Politics: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मीडिया सलाहकार ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, मंत्री जायसवाल बोले- जहाज डूबने को होता है तो पंछी उड़ने लगता है 

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के निर्देश दिए गए हैं। हमारी सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाएगी और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

Read More: CG Naxal News Today: अबूझमाड़ की जंगलों में फिर गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को किया ढेर, एक जवान भी शहीद, दोनों तरफ अभी भी फायरिंग जारी 

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पत्रकारों की स्वतंत्रता और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार का दायित्व है।

Read More: George Soros: इस विवादित बिजनेसमैन को अमेरिका ने दिया अपना सबसे बड़ा सम्मान, पीएम मोदी को बताया था अलोकतांत्रिक, संसद में भी हुआ था हंगामा 

FAQ Section

1. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर क्या प्रतिक्रिया दी?

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस नृशंस हत्या की कड़ी निंदा की है और कहा है कि इस हत्याकांड में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने मामले की जांच के लिए 11 सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है।

2. पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की जांच के लिए कौन जिम्मेदार है?

इस मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (IPS) मयंक गुर्जर के नेतृत्व में गठित 11 सदस्यीय SIT द्वारा की जा रही है। फॉरेंसिक टीम साइंटिफिक और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है।

3. पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री साय ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री साय ने पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की स्वतंत्रता और सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है।

4. इस मामले में अब तक कितने आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है?

अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के अवैध निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया गया है।

5. सरकार इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए क्या कदम उठा रही है?

सरकार ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के निर्देश दिए हैं और अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का आश्वासन दिया है। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना सरकार की प्राथमिकता है।  

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers