CM Sai distributed genetic cards: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सिकल सेल पीड़ितों को जेनेटिक कार्ड का वितरण किया। सीएम साय ने मंच से कुछ महिला हितग्राहियों को वितरित किया। इस जेनेटिक कार्ड से हर अस्पताल में निशुल्क इलाज मिलेगा। पूरे प्रदेश में कार्ड का वितरण किया जा रहा है।
बता दें कि इसके अलावा सीएम साय ने सिकल सेल की जानकारी देने वाली हल्दी और गोंडी भाषा की पुस्तिका का विमोचन किया। साथ में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, आदिम जाति कल्याण मंत्री राम विचार नेताम, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, वन मंत्री केदार कश्यप भी उपस्थित हैं।
CM Sai distributed genetic cards: कलेक्टर नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने विश्व सिकल सेल दिवस पर राष्ट्रीय सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन अभियान के अंतर्गत सिकल सेल बीमारी के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए मंगलवार को जिला कार्यालय परिसर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सीएमएओ डॉ. अविनाश खरे एवं सहायक आयुक्त एलआर कुर्रे सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।