सीएम गहलोत ने छत्तीसगढ़ आकर खुशी जताई, बघेल की जमकर तारीफ की.. देखिए | CM Gehlot is happy to come to Chhattisgarh, praises Baghel fiercely

सीएम गहलोत ने छत्तीसगढ़ आकर खुशी जताई, बघेल की जमकर तारीफ की.. देखिए

सीएम गहलोत ने छत्तीसगढ़ आकर खुशी जताई, बघेल की जमकर तारीफ की.. देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: September 27, 2019 9:17 am IST

रायपुर। गोबरा नवापार में किसान सम्मेलन में शामिल हुए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने छत्तीसगढ़ आकर खुशी जताई। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल की जमकर तारीफ की।

देखें वीडियो-

<iframe src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2FIBC24%2Fvideos%2F750751468715162%2F&show_text=0&width=560″ width=”560″ height=”315″ style=”border:none;overflow:hidden” scrolling=”no” frameborder=”0″ allowTransparency=”true” allowFullScreen=”true”></iframe>

सीएम बघेल को उन्होंने छत्तीसगढ़ के लिए समर्पित बताया। गहलोत ने कहा सीएम भूपेश बघेल का प्रयास कामयाब रहा तो पूरे देश के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बघेल केवल छत्तीसगढ़ के विकास का सपना देखते हैं। उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी बघेल की तारीफ करते हैं। छत्तीसगढ़ के पर्वों में अवकाश दिलाने की भी गहलोत ने प्रशंसा की।

पढ़ें- शराब दुकान के मैनेजर को गोली मारकर डेढ़ लाख की लूट, तीन बाइक सवार न..

बता दें गहलोत और सीएम बघेल ने डेढ़ हजार गोठान का लोकार्पण किया। सीएम भूपेश बघेल ने अपने भाषण में कहा कि अब सामान्य वर्ग को भी चावल मिल रहा है। गोठान चलाने के लिए जनता से सहयोग की अपील भी की। वहीं भूपेश बघेल ने कहा कि देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है लेकिन छत्तीसगढ़ में इसका कोई असर नहीं है। सम्मेलन में किसानों को पट्टे का वितरण भी किया गया।

पढ़ें- खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने किया दंतेवाड़ा उप चुनाव में जीत का …

रायपुर हनी ट्रैप मामले में युवती गिरफ्तर, डेढ़ करोड़ ऐंठ चुकी है

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/yFmJbW5WM7M” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>