CM Collector-SP Meeting | CM Collector-SP Meeting: सौम्य CM साय ने दिखाई सख्ती.. कलेक्टर-एसपी को किया सचेत.. कहा, 'सबके काम पर रख रहा हूँ नजर'.. टाइम लिमिट का रहे ध्यान | CM Vishnu Deo Sai News

CM Collector-SP Meeting: सौम्य CM साय ने दिखाई सख्ती.. कलेक्टर-एसपी को किया सचेत.. कहा, ‘सबके काम पर रख रहा हूँ नजर’.. टाइम लिमिट का रहे ध्यान

Edited By :  
Modified Date: March 13, 2024 / 11:40 AM IST
,
Published Date: March 13, 2024 11:37 am IST

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होने से पहले प्रदेश भर के जिला कलेक्टर और एसपी की बैठक ली और उन्हें सख्त नसीहत दी। (CM Collector-SP Meeting) अमूमन शांत और सौम्य नजर आने वाले मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने सख्त होकर कहा कि किसानों को बेवजह दफ्तर के चक्कर न लगवाएं। राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। सीएम साय ने जीरो टॉलरेंस पर अपनीं सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि किसी भी जिले से भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होगी।

Modi Cabinet Meeting: लोकसभा चुनाव के पहले मोदी कैबिनेट की आज आखिरी बैठक.. अलग-अलग वर्गों के लिए कर सकते हैं बड़ा ऐलान..

इस मौके पर सीएम साय ने कहा, कामों को टालने वाली पुरानी व्यवस्था तत्काल बदलें। पुलिस और प्रशासन के कामों पर मैं नजर रख रहा हूं, कलेक्टर-एसपी को और अधिक मेहनत करने की जरूरत हैं। (CM Collector-SP Meeting) सीएम ने दो टूक कहा कि नागरिकों के काम समय सीमा में होने चाहिए। सीएम ने निर्देश दिया कि चूंकि पिछली सरकार में आवास नहीं मिल पाए थे लिहाजा प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाएं। बैंक से पैसा ना मिल पाने की शिकायत ना हो। पुलिस से कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय होना चाहिए। गुंडागर्दी ना हो ये एसपी सुनिश्चित करें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers