CM Bhupesh Baghel Kauhi Lift Irrigation Scheme : रायपुर। आज सीएम भूपेश बघेल का बिलासपुर और दुर्ग जिले का दौरा है। बिलासपुर जिले में आयोजित संकल्प शिविर में शामिल होंगे। दोपहर 12 बजे बिल्हा के संकल्प शिविर में शामिल होंगे इसके बाद दोपहर 1.10 बजे तखतपुर विधानसभा के संकल्प शिविर में शामिल होंगे। फिर दोपहर 2.30 बजे बिलासपुर विधानसभा के संकल्प शिविर में शामिल होंगे।
वहीं दुर्ग जिले के दौरे पर भी सीएम भूपेश बघेल रहेंगे। इस दौरान श्रावण मास के अंतिम सोमवार के दिन कौही के स्वयंभू शिवलिंग में विशाल जलाभिषेक एवं रुद्राभिषेक प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं के द्वारा किया जाता है।
CM Bhupesh Baghel Kauhi Lift Irrigation Scheme : इस वर्ष भी बोल बम कांवर समिति एवं समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से रुद्राभिषेक एवं विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है जिसमें छत्तीसगढ़ के यशश्वी सीएम भूपेश बघेल शामिल होंगे और कौही गांव में शिव मंदिर में जलाभिषेक करेंगे जिसके बाद उद्वहन सिंचाई योजना का (लागत 7करोड़) लोकार्पण करेंगे। वहीं श्रद्धालुओं को 25001 रुद्राक्ष वितरण किया जाएगा।