CM Bhupesh Baghel on BJP leaders : रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव सिर पर चढ़ गया है और वहीं दूसरी ओर पार्टियों के दिग्गज नेता एक दूसरे पर निशाना साधने से नहीं चुक रहे हैं। बता दें कि अभी हाल ही में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा चल रही है। बीजेपी के कई बड़े दिग्गज नेताओं का प्रदेश दौरा भी जारी है। इसी बीच BJP नेताओं के छत्तीसगढ़ दौरा को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है।
CM Bhupesh Baghel on BJP leaders : सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा कि मतलब 3 बड़े वालों से नहीं हो पाया? सभी का स्वागत है, 220 क्या 440 आएं। छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक उत्थान को देखें। छत्तीसगढ़ की संस्कृति उन्हें बहुत प्रभावित करेगी। 15 साल की गलतियां इतनी बड़ी थीं। प्रदेश में चुनाव लड़वाने नेता भी नहीं बचे हैं।
मतलब 3 बड़े वालों से नहीं हो पाया?
सभी का स्वागत है. 220 क्या 440 आएं, छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक उत्थान को देखें.
यहाँ की संस्कृति, सभ्यता उन्हें बहुत प्रभावित करेगी.
और पता भी चलेगा कि 15 साल की गलतियां इतनी बड़ी थीं कि प्रदेश में चुनाव लड़वाने के लिए नेता भी नहीं बचे। pic.twitter.com/dBVaati9f7
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 29, 2023
CG Crime: किसी और के साथ चल रहा था महिला…
53 mins ago