अंग्रेजो के ‘फूट डालो-राज करो’ वाले सिद्धांत पर चल रही हैं BJP, सीएम बघेल ने फिर साधा निशाना

मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था की ज़रूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल को बैन करने का सोचेंगे। अभी कर्नाटक की समस्या के हिसाब से वहाँ बैन करने की बात कही गई है।

  •  
  • Publish Date - May 3, 2023 / 06:45 PM IST,
    Updated On - May 3, 2023 / 06:45 PM IST

This browser does not support the video element.

CM Bhupesh baghel on Bjrang dal ban in CG: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री द्वारा बजरंग दल पर बैन वाले बयान के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीतिक फिजा में तपिस महसूस की जा रही हैं। भाजपा समेत खुद बजरंग दल ने कांग्रेस के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की हैं। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने आरोप लगाया हैं की कांग्रेस सरकार हर मुद्दे पर दोहरा मापदंड अपनाती है। चाहे कवर्धा में भगवा अपमान की बात हो, नारायणपुर में धर्मान्तरित लोगो द्वारा आदिवासियों पर हमले की बात हो या फिर बिरनपुर में भुनेश्वर साहू की हत्या की बात हो। उन्होंने आरोप लगाया कि सिर्फ पीड़ित हिंदू पक्ष पर कार्रवाई होती है।

अमेजन पर फिर लगने जा रहा है Summer Sale, जानें किन तरीकों से पा सकते हैं सामानो पर बड़ी छूट

वही अब मुख्यमंत्री बहुपक्ष बघेल नेभी अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने पूछा की कर्नाटक में चुनाव है वहां की जनता के बारे में भाजपा कब बोलेगी, ये लोग तो हिंदू-मुसलमान, हिंदू-ईसाई करते हैं। यह सिर्फ समाज को आपस में लड़ाते हैं। सीएम बघेल ने सीधा आरोप लगाया की अंग्रेजों का सिद्धांत है फूट डालो राज करो और आज भाजपा उसी सिद्धांत पर कार्य कर रही है।

CG: सड़क हादसे में CRPF जवान की दर्दनाक मौत, श्रीनगर के बड़गाम में था पदस्थ

CM Bhupesh baghel on Bjrang dal ban in CG: बता दे की मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था की ज़रूरत पड़ी तो छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल को बैन करने का सोचेंगे। अभी कर्नाटक की समस्या के हिसाब से वहाँ बैन करने की बात कही गई है। वे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर अपनी प्रतिक्रया दे रहे थे. सीएम के इसी बयान के बाद से भाजपा और बजरंग दल आग बबूला हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें