CM Baghel's MP tour canceled: बारिश ने राेका सीएम भूपेश बघेल का रास्ता

बारिश ने राेका सीएम भूपेश बघेल का रास्ता, अब मध्य क्षेत्र परिषद की बैठक में VC के माध्यम से होंगे शामिल

CM Baghel's MP tour canceled: बारिश ने राेका सीएम भूपेश बघेल का रास्ता, अब मध्य क्षेत्र परिषद की बैठक में VC के माध्यम से होंगे शामिल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 PM IST
,
Published Date: August 22, 2022 10:22 am IST

CM Baghel’s MP tour canceled: रायपुर। राजधानी भोपाल में बीते दिन से लगातार झमाझम बारिश का दौर जारी है। तो वहीं आज भोपाल में इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक होनी है। लेकिन भारी बारिश के चलते छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मध्य प्रदेश दौरा रद्द हो गया है। भारी बारिश और खराब मौसम के चलते सीएम बघेल का ये दौरा रद्द हो गया। जिसके बाद वे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से वापस सीएम हाउस लौटे। गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें वीडियो कॉफ्रेंसिग के माध्यम से जुड़ने को कहा। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल अब वीसी के माध्यम से इस मीटिंग में हिस्सा लेंगे। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

ये भी पढ़ें- ‘किस दुनिया में जी रहे हैं बृजमोहन जी? रायपुर में बैठकर पुराने आंकड़ों की बात कर रहे हैं’ सीएम बघेल का करारा प्रहार

सीएम योगी के दौरे पर संशय

CM Baghel’s MP tour canceled: इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भोपाल दौरे पर भी संशय बरकरार है। गौरतलब है कि मौसम खराब होने के कारण फ्लाइट लैंड नहीं कर पा रही है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ के सीएम का दौरा रद्द हो गया है। ऐसा माना जा रही है कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा भी रद्द हो सकता है। बता दे कि आज गृहमंत्री अमित शाह के साथ 3 राज्यों के सीएम के साथ राजधानी भोपाल में बैठक होनी है। लेकिन खराब मौसम के चलते अब सीएम वीसी के माध्यम से इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें- बोर्ड से निकालने के बाद गडकरी का छलका दर्द, ‘सरकार समय पर फैसला नहीं लेती, यही है बड़ी समस्या’

गृहमंत्री शाह और सीएम धामी पहुंचे भोपाल

CM Baghel’s MP tour canceled: मध्य प्रदेश में आज मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक के लिए अमित शाह राजधानी भोपाल आए हुए है। आज इंटर स्टेट काउंसिल की बैठक होनी है जिसमें 3 राज्य मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को शामिल होना है। इस बैठक के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देर रात करीब पौने 2 बजे भोपाल स्टेट हैंगर पहुंचे। इसके अलावा उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए भोपाल आ चुके है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश के सीएम वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers