सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर की ये मांग, कहा- इस निर्णय से निराशा और रोष व्याप्त है….

CM Bhupesh Baghel requested the Union Minister मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है।

  •  
  • Publish Date - June 11, 2023 / 02:08 PM IST,
    Updated On - June 11, 2023 / 03:17 PM IST

CM Bhupesh Baghel requested the Union Minister: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है। सीएम ने पत्र में बिलासपुर को उड़ान 5 योजना में जोड़ने की मांग की है। सीएम भूपेश ने पत्र में लिखा कि बिलासपुर नगर को उड़ान 5 योजना में शामिल नहीं किया गया है। विमानन मंत्रालय के निर्णय से निराशा और रोष व्याप्त है।

Read more: एयरपोर्ट पर इस एक्ट्रेस को देखते ही भीड़ ने घेरा, फैंस की इन हरकतों से बॉडीगार्ड्स को आना पड़ा बचाने…

आपको बता दें कि सीएम ने पत्र के जरिए उड़ान-5 योजना को लेकर शीघ्र कार्यवाही करने का अनुरोध किया। ताकि अंचल के लोगों को देश के अन्य भागों में आने-जाने की सुविधा मिले और क्षेत्र को आर्थिक विकास में सहायता मिल सके।

CM Bhupesh Baghel requested the Union Minister: दरअसल, बिलासपुर राज्य छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है। राज्य का उच्च न्यायालय बिलासपुर में स्थित होने के कारण भी यहां नियमित हवाई सेवा की सुविधा उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है। बिलासपुर एयरपोर्ट में नियमित हवाई सेवा शुरू करने के उद्देश्य से टर्मिनल भवन, रनवे विस्तार, सुरक्षा उपकरणों की व्यवस्था इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने राज्य के बजट से 45 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं।

Read more: ‘आज BJP कौन से नए भारत की बात कह रही है?’, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के दौर पर PCC चीफ का बड़ा बयान 

सीएम ने लिखा राज्य सरकार के अथक प्रयासों से बिलासपुर को देश के एयर लिंक से जोड़ा गया तथा वहां से जबलपुर, नई दिल्ली, प्रयागराज, इन्दौर इत्यादि हेतु हवाई सेवाएं प्रारम्भ की गयी थी। बिलासपुर आने एवं जाने वाले सभी विमानों में यात्रियों की संख्या उत्साहवर्धक थी किन्तु अज्ञात कारणों से बाद में इन्दौर की विमान सेवा बन्द कर दी गयी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें