CM Bhupesh Baghel Kaka Meet Creators Promoted

अब काबर रहिबे बेरोजगार…बन जा Youtuber! सपना होगा साकार… साथ खड़ी है भूपेश सरकार

CM Bhupesh Baghel Kaka Meet Creators Promoted इंटरनेट तक लोगों की पहुंच ने आज वर्तमान दौर को डिजिटल दौर बना दिया है।

Edited By :  
Modified Date: July 16, 2023 / 03:20 PM IST
,
Published Date: July 16, 2023 3:20 pm IST

CM Bhupesh Baghel Kaka Meet Creators Promoted : रायपुर। स्मार्टफोन के बढ़ते इस्तेमाल और इंटरनेट तक लोगों की पहुंच ने आज वर्तमान दौर को डिजिटल दौर बना दिया है। वहीं रियल वर्ल्ड के कई कामों में चाहे किसी की भागीदारी हो ना हो वर्चुअल वर्ल्ड में हर शख्स की भागीदारी है। वर्चुअल वर्ल्ड में सोशल मीडिया ऐप्स कई लोगों के छुपे टैलेंट का बेहतरीन मंच बन रहे हैं। कुछ भी वायरल हो जाना मतलब आपके टैलेंट को एक सही पहचान मिल जाना है। ऐसे में कंटेट क्रिएटर अपने छिपे टैलेंट के साथ दुनिया के वो तमाम मसलों को सामने रखते हैं जिसे जान पाना मुश्किल होता है या उस मसलों से अनजान होते हैं। इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के कंटेट क्रिएटर को बढ़ावा देने ​के लिए एक ‘कका मीट क्रिएटर्स’ के माध्यम से लोगों से रूबरू हुए साथ ही इस मीट से सोशल मीडिया के यूजर्स को एक नए नजरिया से अवगत कराया।

Read more: अब चिंता कैसी…! भूपेश राज में फसल का मिल रहा पूरा दाम, नुकसान हुआ तो बीमा करेगा काम 

सीएम बघेल ने लोक कलाकारों के महत्व को बताया

सोशल मीडिया में एक्टिव कंटेट क्रिएटर्स ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कई रोचक सवाल भी पूछे और मुख्यमंत्री ने अपने अंदाज़ में उनके जवाब भी दिए। वहीं सीएम बघेल ने ‘कका मीट क्रिएटर्स’ के माध्यम से कला-संस्कृति, मनोरंजन, खानपान, पर्यटन, बोली-भाखा, रेडियो, वाइल्ड लाइफ, एडवेंचर, सूचना, फोटो- वीडियोग्राफी सहित विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों से जुड़े तथा अपनी क्रिएटिविटी से खास पहचान बना चुके सोशल मीडिया क्रिएटर्स, इंफ्लुएंसर और यू-टयूबर्स को जनसेवा और व्यक्तित्व के मूलमंत्र को बताया। सीएम बघेल की यही मंशा रही है कि प्रदेशवासी वाट्सएप यूनिवर्सिटी को बढ़ावा न दें। छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों की हमेशा से लोगों के बीच अच्छी खासी पैठ है। ऐसा हो भी क्यों नहीं क्योंकि छत्तीसगढ़वासियों का अपनी माटी की संस्कृति के साथ गहरा लगाव है। वहीं यू टयूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने अपनी रचनात्मकता और कल्पनाशीलता से इसे लोकप्रिय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है, सूचनाओं के सम्प्रेषण और मनोरंजन जगत में इसकी प्रभावी भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता। छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों का छत्तीसगढ़िया संस्कृति को आगे बढ़ाने में अतुलनीय योगदान रहा है। नए जमाने के चलन के साथ इन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति में रोचकता और लोगों के बीच अपना आकर्षण बनाए रखा है। जनसमुदाय को बड़ी उत्सुकता के साथ इन कलाकारों की प्रस्तुति का इंतजार रहता है।

आज हर कोई पत्रकार

मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेशवासियों को संदेश ​दिया कि अब सबके हाथ में मोबाइल आ गया। हाथ में ही सब खबर मिल जाती है। हर वो आदमी आज कल पत्रकार बन गया है, जिसके पास स्मार्ट फोन है। जिसे कुछ भी लिखना, पढ़ना नहीं आता वह भी अपनी टांग अड़ाता है, इसलिए अच्छे-अच्छे लोग लिखना बंद कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से यह भी कहा कि आज के दौर में वाट्सएप यूनिवर्सिटी बहुत खतरनाक है। कोई आदमी बहुत मेहनत कर जिंदगी भर की तपस्या करने के बाद अपना एक व्यक्तित्व बनाता है, लेकिन वाट्सएप यूनिवर्सिटी वाट लगा देती है। वाट्सएप यूनिवर्सिटी वालों की कोई क्रेडिबिलिटी नहीं होती है। वो तो नेहरू जी के बारे में भी गलत बातें प्रचारित करते हैं। ये वाट्सएप यूनिवर्सिटी किसी की छवि बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है। सोशल मीडिया बहुत बड़ा मंच है, इसकी भूमिका रचनात्मक हो।

सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य और इसकी गौरवशाली संस्कृति को देश और दुनिया के सामने प्रभावशाली और रोचक ढंग से प्रस्तुत करने में यू टयूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के साथ छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं, जिसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। इनके द्वारा अपनी रचनात्मकता, सोशल नेटवर्किंग कौशल के साथ प्रभावशाली प्रस्तुति लोगों के बीच विश्वास कायम कर रही है।

भूपेश सरकार डिजिटलाइजेशन को दे रही बढ़ावा

आज भूपेश सरकार की विशेष पहल से पेनड्राइव के माध्यम से सभी स्कूलों में संकुल के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे बच्चों को सीखने सिखाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध हो तथा इस आधार पर शिक्षक को समझाने में समझ बनाने में आसानी हो और मनोरंजक तरीके से बच्चों को उस विषय की समझ हो सके। वहीं युवाओं को भी सीएम बघेल ने डिजिटलाइजेशन की नई दिशा की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सीएम बघेल ने युवाओं से कहा कि स्वयं प्रगति करते हुए राष्ट्र और समाज के विकास में सर्वश्रेष्ठ योगदान दें।

Read more: भूपेश सरकार ने दी बड़ी सौगात, सरकारी कर्मचारी बोले- ये होइस न कका कोई बात 

यह समय डिजिटलाइजेशन का है, लगभग सभी माध्यम और सूचनाएँ ऑनलाइन उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों को विषयगत ज्ञान के साथ सूचनाओं का परीक्षण और अध्ययन करते हुए आगे बढ़ना होगा। तकनीकी कौशल के साथ-साथ प्रबन्ध कौशल का ज्ञान आवश्यक है। लीडरशिप, टीमवर्क, अनुशासन और समय का पालन भी सफलता का महत्वपूर्ण आधार है। इन आधार का पालन व्यक्ति की कार्यक्षमता और कार्य कुशलता को बढ़ाता है। जीवन में सफलता के लिए हौसलों के साथ कड़ी मेहनत और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें। निरंतर अपने कौशल को जांचते और संवर्धित करने हुए स्वयं को अपडेट रखें।

महिलाओं ने सीएम बघेल को दिया धन्यवाद

CM Bhupesh Baghel Kaka Meet Creators Promoted : ‘कका मीट क्रिएटर्स’ प्रोग्राम में एक सड़क दुर्घटना में दिवंगत छत्तीसगढ़ के फेमस यू-ट्यूबर देवराज पटेल को याद करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि हमारे प्रदेश के सोशल मीडिया क्रिएटर्स बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। महिला सुरक्षा को लेकर वाहनों में पेनिक बटन जैसी व्यवस्था करने के लिए महिला क्रिएटर ने सीएम को धन्यवाद दिया। सीएम ने इस मौके पर क्रिएटर्स से अपने छत्तीसगढ़िया कल्चर को बढ़ावा देने की अपील भी की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मानना है कि अपने योगदान से यू टयूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के साथ-साथ हमारे छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार हमारे सुंदर और समृद्ध छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers