CM Bhupesh Baghel gives free domestic tap connection

Jal Jeevan Mission: पानी कांजी के नई हे अंकाल…, दाऊजी के राज म खत्म हो गे पानी के दूकाल

CM Bhupesh Baghel gives free domestic tap connection आम लोगों को अब घर बैठे ही नि:शुल्क घरेलू नल कनेक्शन भी दिया जा रहा है।

Edited By :  
Modified Date: August 31, 2023 / 01:56 PM IST
,
Published Date: August 31, 2023 1:43 pm IST

Jal Jeevan Mission: रायपुर। गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर काम करते हुए भूपेश सरकार ने प्रदेश के नागरिकों की सुविधाओं का खास ध्यान रखा है। इसके साथ ही इनके सुविधाओं का विस्तार भी कर रही है। सीएम भूपेश बघेल के रहते छत्तीसगढ़वासियों को अब अपनी किसी भी जरूरत की चीजों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ रहा है। अब ऑनलाइन सेवाओं की वजह से नागरिकों के काम घर बैठे हो रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल की विशेष पहल से अब नल कनेक्शन के लिए भी नागरिकों को नगरीय निकाय कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे हैं। वहीं अब आम लोगों को पानी के लिए दूर दूर तक भटकने की समस्या भी सीएम भूपेश ने खत्म कर दिया है। शहर से ग्रामीण अंचलों तक पानी की समस्या को जड़ से खत्म कर प्रदेशवासियों की प्यास बुझाई है। जल जीवन मिशन के तहत अब घर बैठे ही नि:शुल्क घरेलू नल कनेक्शन भी दिया जा रहा है।

Read more: President Draupadi Murmu In Chhattisgarh Live Update: राष्ट्रपति ने दीप प्रज्वलित कर सकारात्मक परिवर्तन वर्ष 2023 का शुभारंभ किया 

सीएम भूपेश बघेल के सकारात्मक पहल और जहां चाह, वहां राह को आदर्श सूत्र मानते हुए प्रदेश के प्रत्येक परिवार को जल जीवन मिशन के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण पानी उपलब्ध कराने का संकल्प लेकर कार्ययोजना बनाई गई और अंत में ग्रामवासियों के चेहरे की मुस्कान योजना के फलीभूत होने का प्रमाण खुद ही दे रही है। आज सीएम भूपेश की योजनाएं प्रदेश को विकास की ओर अग्रसर करने की नई दिशा दी है। प्रदेश का प्रत्येक नागरिक भूपेश सरकार के कार्यों से काफी खुश है।

प्रत्येक परिवारों को दिया जा रहा है निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन

भूपेश सरकार द्वारा नगरीय निकायों को टैंकर मुक्त किए जाने हेतु विभिन्न केन्द्र एवं राज्य प्रवर्तित योजनाओं पर काम किया जा रहा है। इन योजनाओं में नए पाइप लाइन का विस्तार तथा जल आवर्धन योजना का कार्य भी प्रगति पर है। इसके साथ ही अधिकतर नागरिकों द्वारा अपने अवैध नल कनेक्शन को वैध नल कनेक्शन में बदला गया। वहीं राज्य के ग्रामीण अंचलों में निःशुल्क घरेलू नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत 49 लाख 92 हजार 661 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन दिए गए हैं।

इसके साथ ही जल जीवन मिशन के तहत राज्य के 39 हजार 113 स्कूलों, 37 हजार 501 आंगनबाड़ी केन्द्रों तथा 15 हजार 614 ग्राम पंचायत भवनों और सामुदायिक उप-स्वास्थ्य केन्द्रों में टेप नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। छत्तीसगढ़ का जांजगीर-चांपा जिला सर्वाधिक 01 लाख 44 हजार 282 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देकर अव्वल स्थान पर है। इसी तरह रायपुर जिला 01 लाख 44 हजार 196, महासमुंद जिले में 01 लाख 42 हजार 349 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन देने में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर है।

सीएम बघेल के नेतृत्व और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस जल जीवन मिशन के अंतर्गत राज्य में प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन 55 लीटर के मान से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए सभी जिलों में कार्ययोजना तैयार कर तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इस मिशन के तहत घरेलू नल कनेक्शन के अतिरिक्त स्कूल, उप-स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी रनिंग वाटर की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ-साथ भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के अंतर्गत बनाए गए गौठानों में भी पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।

Read more: ITR Verification: आज ही निपटा लें ये काम, वरना भरना पड़ेगा भारी भरकम जुर्माना, आपके पैसों से जुड़ा है मामला 

इन जिलों में दिए जा चुके हैं घरेलू नल कनेक्शन

Jal Jeevan Mission: जल जीवन मिशन के तहत अब तक धमतरी जिले में 01 लाख 32 हजार 118, रायगढ़ जिले में 01 लाख 29 हजार 973, बिलासपुर में 01 लाख 26 हजार 258, कवर्धा 01 लाख 25 हजार 632, बलौदाबाजार-भाटापारा में 01 लाख 24 हजार 876 घरेलू नल कनेक्शन दिए गए हैं। इसी प्रकार मुंगेली में 01 लाख 19 हजार 010, दुर्ग जिले में 01 लाख 17 हजार 502 तथा बेमेतरा जिले में 01 लाख 15 हजार 241 नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इसी तरह बालोद में 01 लाख 15 हजार 113, राजनांदगांव जिला 01 लाख 14 हजार 124, सक्ती में 01 लाख 8 हजार 057, गरियाबंद 91 हजार 549, बलरामपुर में 90 हजार 678, जशपुर में 89 हजार 500, कोरबा में 88 हजार 910, सरगुजा जिले के 87 हजार 833, बस्तर में 85 हजार 831 शुद्ध पेयजल के लिए घरेलू नल कनेक्शन दिए गए हैं।

सूरजपुर में 81 हजार 720, कोण्डागांव में 78 हजार 399, कांकेर 74 हजार 670, सांरगढ़-बिलाईगढ़ में 63 हजार 189, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 49 हजार 579, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 44 हजार 478, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 40 हजार 188, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 31 हजार 129, सुकमा में 30 हजार 802, कोरिया में 28 हजार 573, बीजापुर 26 हजार 665, दंतेवाड़ा में 25 हजार 960 और नारायणपुर जिले में 17 हजार 861 ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल के लिए घरेलू नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers