CM Bhupesh Baghel schemes reached citizens

Garhbo Nava Chhattisgarh: ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ का सुनहरा सपना सीएम भूपेश ने किया पूरा, अबूझमाड़ तक पहुंचाई विकास की किरणें

CM Bhupesh Baghel schemes reached citizens सीएम भूपेश ने अपने कार्यकाल में छत्तीसगढ़वासियों से किए गए सारे वादों को पूरा कर दिखाया है।

Edited By :  
Modified Date: September 28, 2023 / 01:49 PM IST
,
Published Date: September 28, 2023 1:49 pm IST

CM Bhupesh Baghel schemes reached citizens: रायपुर। छत्तीसगढ़ का अबुझमाड़ एक ऐसा इलाका है जो विकास से काफी दूर था। हजारों की आबादी वाले इस अबूझमाड़ में न सड़क थी, ना बिजली थी और ना पुल पुलिया था। लेकिन भूपेश सरकार की सत्ता आते ही, सबकुछ बदल गया। अबूझमाड़ जिले को सीएम भूपेश की तमाम योजनाओं से एक नई विकास की किरण मिली है। पहले यहां लाल आतंक का साया था। नक्सलियों के डर से यहां अधिकारी भी जाने से घबराते थे। लेकिन भूपेश बघेल की पहल से अबूझमाड़ में लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाए गए, जिसके सफल परिणाम भी देखने को मिले हैं। वहीं अभी भूपेश कका ने प्रदेश के कई जिलों को करोड़ों रुपए की सौगात दी है।

Read more: Milk Production Increase: भूपेश सरकार के राज में ग्रामीणों की हो रही तरक्की, पशुधन को बढ़ावा देकर कर रहे ज्यादा दूध उत्पादन 

सीएम भूपेश ने रायपुर शहर को दी करोड़ों की सौगात

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायपुर शहर को 1021 करोड़ 59 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात देते हुए 7 बड़े विकास कार्यों का भूमिपूजन किया है। तात्यापारा नवीन मार्केट में स्थित छत्तीसगढ़ के स्वप्नदृष्टा खूबचंद बघेल की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए रायपुर शहर के लोगों को सीएम ने इन विकास कार्यों की सौगात दी। जैसा कि आप सभी जानते हैं… सीएम भूपेश ने अपने कार्यकाल में छत्तीसगढ़वासियों से किए गए सारे वादों को पूरा कर दिखाया है। सत्ता में आने के बाद से ही प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति का पूरा ध्यान रखा है।

इस दौरान सीएम बघेल ने रायपुर शहर के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है और सबकी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए ही इन विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गयी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले तीन महीनों में ही छत्तीसगढ़ सरकार ने 36 सौ करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया है जिससे राज्य की जनता को लाभ मिलेगा। शहरीकरण से लेकर गांवों के विकास करने के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति की जरूरतें भी पूरी की है। आज देश में छत्तीसगढ़ राज्य को एक नई पहचान मिली है।

बघेल ने कहा कि खारून नदी क रिवर फ्रंट निर्माण से शहर के लोगों को घूमने फिरने का एक नया स्थान मिलेगा जहां वो अपने परिवार के साथ वक्त बिता सकेंगे। बघेल ने कहा कि पांच वर्ष पहले खूबचंद बघेल एवं अन्य महान पुरखों के नक्शे कदम पर चलते हुए ही गढ़बो नया छत्तीसगढ़ का ध्येय रखा गया था और इसी के तहत सरकार लोगों की आय में वृद्धि और अधोसंरचना के लगातार निर्माण पर कार्य कर रही है।

CM Bhupesh Baghel schemes reached citizens

प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने इन कार्यों का किया भूमिपूजन

1.रायपुर शहर के नवीन मार्केट में आयोजित इस भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जी.ई. रोड के शारदा चौक से तात्यापारा चौक तक सड़क चौड़ीकरण के कार्य , जिसकी लंबाई 510 मीटर तथा निर्माण लागत राशि 134.66 करोड़ रुपए है, का भूमिपूजन किया। इस सड़क के चौड़ीकरण से यातायात सुगम होगा तथा शहर के लोगों को इस स्थान पर भारी ट्रैफिक से निजात मिलेगी।

2. रायपुर शहर के रिंग रोड क्र.1 एवं तेलीबांधा चौक से अग्रसेन धाम चौक लाभांडी तक 6-लेन फ्लाई ओव्हरब्रिज निर्माण कार्य का भूमिपूजन जिसकी निर्माण लागत राशि 473.13 करोड़ रुपए है।

3. रायपुर शहर में महादेवघाट एवं चंदनीडीह में खारुन रिवर फ्रंट के निर्माण, विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य जिसकी लंबाई 1.55 कि.मी. है एवं निर्माण लागत राशि 197.36 करोड़ रुपए का भूमिपूजन।

4. रायपुर शहर के एक्सप्रेस-वे (टेमरी) से माना व्ही.आई.पी. मार्ग पर ऐलिवेटेड कॉरिडोर सहित एयरपोर्ट को जोड़ने वाले मार्ग का 6-लेन में निर्माण कार्य, निर्माण लागत राशि 156.27 करोड़ रुपए है का भूमिपूजन।

Read more: Forest Rights Recognition Certificate: प्रदेश की जनजातियों को मिला वन अधिकार मान्यता पत्र, भूपेश सरकार की विशेष पहल से छत्तीसगढ़ बना अव्वल… 

5. रिंग रोड क्र.1 पर उद्योग भवन महावीर नगर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-53 पर फ्लाई ओव्हर का निर्माण कार्य, लागत रु. 42.42 करोड़ रुपए का भूमिपूजन।

6. राजस्व एवं आपदा विभाग के अंतर्गत माडर्न तहसील कार्यालय भवन का निर्माण कार्य जिसकी लागत 11.50 करोड़ रुपए है का भूमिपूजन।

7. छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के नवा रायपुर सेक्टर 24 कयाबांधा में निर्मित होने वाले प्रधान कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन।

8. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर शहर को दी 1021.59 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात।

9. 134.66 करोड़ की लागत वाली शारदा चौक से तात्यापारा चौक सड़क के चौड़ीकरण कार्य का भूमिपूजन हुआ।

10. मुख्यमंत्री ने 473.17 करोड़ रूपए की लागत वाले तेलीबांधा चौक और रिंग रोड़ क्रमांक 1 से अग्रसेन धाम चौक लाभांडी तक 6 लेन फ्लाई ओवर ब्रिज का भूमिपूजन किया।

11. बघेल ने खारून रिवर फ्रंट निर्माण , माडर्न तहसील भवन एवं नए जिला पंजीयक कार्यालय के निर्माण की आधारशिला रखी।

12. मुख्यमंत्री ने एक्सप्रेस वे (टेमरी) से माना व्हीआईपी मार्ग पर ऐलिवेटेड कारिडोर सहित रिंग रोड़ 01 उद्योग भवन के समीप एनएच 53 पर फ्लाई ओवर के निर्माणक के लिए भूमिपूजन किया।

 

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers