CM Bhupesh Baghel congratulated Team India: रायपुर। भारतीय टीम ने बुधवार को वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत की इस जीत पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट में लिखा ‘शमी फाइनल’ में ‘विराट’ विजय, ‘शुभ’ जीत, फिर से “श्रेयष्ठता” का परिचय, बस एक कदम और…जीतेंगे!
"शमी फ़ाइनल" में "विराट" विजय.
"शुभ" जीत, फिर से "श्रेयष्ठता" का परिचय.बस एक कदम और…जीतेंगे!🏏 #INDvsNZ
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 15, 2023
बता दें कि भारत के लिए एक बार फिर से विश्वकप की उम्मीद पुख्ता हुई है। मुंबई में खले गए पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को भारत ने 70 रनों से मात दे दी है। गेंदबाज शमी ने सात विकेट लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने 12 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह बनाई है।
Read more: India In CWC Final: भारतीय टीम के ‘विराट जीत’ में देखें हर एक खिलाड़ी का क्या रहा योगदान..
CM Bhupesh Baghel congratulated Team India: वही इससे पहले कोहली और अय्यर के शतक के बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 398 रन का टारगेट दिया था। कोहली ने इस मुकाबले में अपने शतक का अर्धशतक पूर्रा करते हुए 117 रन बनायें थे तो वही अय्यर ने भी धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए महज 70 गेंदो में 105 रन बनाये थे।
Follow us on your favorite platform: