open Swami Atmanand School in Bhatapara district

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार भाटापारा जिले को दी कई सौगातें, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल, इंडोर स्टेडियम और सहकारी बैंक समेत की 13 घोषणाएं

open Swami Atmanand School in Bhatapara district भाटापारा जिले के ग्राम कडार में आयोजित भेंट-मुलाकात में महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं।

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2023 / 06:27 PM IST
,
Published Date: May 15, 2023 6:27 pm IST

open Swami Atmanand School in Bhatapara district: रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा बलौदाबाजार भाटापारा जिले के ग्राम कडार में आयोजित भेंट-मुलाकात में महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं।

1. करही मेकरी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल।

2. भाटापारा विधानसभा में सर्व सुविधायुक्त मंडी का निर्माण किया जायेगा।

3. निपनिया में थाना खोला जायेगा ।

Read more: सीएम भूपेश बघेल ने भाटापारा विधानसभा क्षेत्र को दी 128 करोड़ 54 लाख रुपए की सौगात, खुशी से खिल उठे क्षेत्रवासियों के चेहरे…

4. भाटापारा में इन्डोर स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा।

5. बिटकुली में जिला सहकारी बैंक की स्थापना की जायेगी।

6. कोसमंदा से अकलतरा तक सड़क निर्माण करवाया जायेगा।

7. शिवलाल मेहता हाई स्कूल के लिये भवन का निर्माण किया जायेगा ।

8. ग्राम पंचायत अकलतरा के हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्नयन किया जायेगा।

9. ग्राम कड़ार में विभिन्न सी.सी. रोड निर्माण करवाया जायेगा।

open Swami Atmanand School in Bhatapara district

Read more: #NindakNiyre: बस्तर-बिलासपुर में टक्कर कांटे की, छत्तीसगढ़ में इकतरफा जैसा कुछ नहीं है 

10. कोदवा में तालाब का सौंदर्यीकरण किया जायेगा।

11. सिमगा ब्लॉक के खरधर से धाबनी पुलिया, रपटा निर्माण करवाया जायेगा।

12. बलौदाबाजार-भाटापारा सड़‌क चौड़ीकरण किया जायेगा।

13. मावलीमाता मंदिर सिंगारपुर पहुँच मार्ग का सौंदयीकरण और पर्यटन स्थल के रूप में उन्नयन।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें