Chhattisgarh players will get 'outstanding player'

दाऊजी बढ़ा दिस खेल-खिलाड़ी मन के मान, खिलाड़ी मन ल हर साल मिलही ‘उत्कृष्ट खिलाड़ी’ सम्मान

Chhattisgarh players will get 'outstanding player' सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ में खेलों के लिए एक बेहतर माहौल को तैयार किया है।

Edited By :   Modified Date:  August 24, 2023 / 01:04 PM IST, Published Date : August 24, 2023/1:04 pm IST

Chhattisgarh players will get ‘outstanding player’: रायपुर। देश-प्रदेश के भविष्य के कर्णधार युवा और छात्र…, जिसे ध्यान में रखते हुए सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के युवाओं का भरोसा न केवल बरकरार है बल्कि उन्हें छत्तीसगढ़िया खेलों के लिए भी प्रोत्साहित किया है। छत्तीसगढ़ की माटी में खुशबू में समाहित लोक कला एवं संस्कृतियों के साथ-साथ भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़िया खेलों को भी आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश की है। सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ में खेलों के लिए एक बेहतर माहौल को तैयार किया है।

Read more: कका के राज म साहित्यकार मन ल मिलिस मान, हर साल मिलही ‘छत्तीसगढ़ साहित्य अकादमी सम्मान’ 

जो छत्तीसगढ़िया खेल विलुप्त हो रहे थे, सीएम बघेल ने उसे पुनर्जीवित किया है। गांवों मे फिर से छत्तीसढ़िया खेल भौंरा, बांटी, फुगड़ी, गिल्ली-डंडा जैसे खेलों की शुरुआत की। भूपेश कका के कोशिशों की वजह से आज यहां छत्तीसगढ़ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों के बड़े आयोजन होने लगे हैं। रायपुर में जब पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट, शंतरज और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तो इससे न केवल छत्तीसगढ़ की एक सकारात्मक छवि पूरे विश्व में निर्मित हुई, बल्कि यहां की संस्कृति, रहन-सहन, खान-पान एवं प्राकृतिक सौंदर्य के बारे में भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानने का मौका मिला।

प्रतिभागियों को दी जाएगी ‘उत्कृष्ट खिलाड़ी’ सम्मान

सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों में युवाओं को बढ़ावा देने के लिए ‘उत्कृष्ट खिलाड़ी’ सम्मान देने का ऐलान कर दिया है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लंबी कूद, 100 मीटर दौड़ एवं कुश्ती के खेल में 18 से 40 वर्ष के आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उत्कृष्ट खिलाड़ी घोषित किया जाएगा। यह प्रावधान इसी वर्ष से लागू किये जायेंगे।

भूपेश सरकार की विशेष पहल से आज शहर, गांव, नगर और कस्बों में खेलों को लेकर उत्साहजनक वातावरण तैयार हुआ है। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार जिस तरह से छत्तीसगढ़ी परंपरा विरासत और संस्कृति के संरक्षण का प्रयास कर रही है। उसी तरह हमारे ग्रामीण अंचलों की गलियों में खेले जाने वाले पारंपरिक खेलों को भी सहेज रही हैं। लोग अपने पुराने दिनों की यादों को ताजा कर रहे हैं। भूपेश सरकार ने इस आयोजन के माध्यम से ऐसे लोगों को अपना खेल हुनर दिखाने का अवसर दिया है, जो खुद की खेल प्रतिभा से अंजान थे।

Read more: MP Election 2023: विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने जारी की पहली सूची, देखें किसे कहां से मिला टिकट.. 

‘उत्कृष्ट खिलाड़ी’ सम्मान से युवाओं को मिलेगा नया अवसर

Chhattisgarh players will get ‘outstanding player’: सीएम भूपेश बघेल का प्रतिभागियों को ‘उत्कृष्ट खिलाड़ी’ सम्मान देने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में स्थानीय और पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना है, जिससे खिलाड़ी प्रोत्साहित होकर इस परंपरा को बनाए रखेगा। इसके साथ ही राज्य में छिपी खेल प्रतिभा भी उजागर होगी। भूपेश सरकार इस ‘उत्कृष्ट खिलाड़ी’ सम्मान माध्यम से ऐसे लोगों को अपना खेल हुनर दिखाने का अवसर दिया है, जो खुद की खेल प्रतिभा से अंजान थे। अब खिलाड़ी वे अपने पारंपरिक खेलों को बिना हिचक और संकोच के बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकेंगे। आधुनिक खेलों के बीच छत्तीसगढ़िया खेलों को लोग नजर अंदाज करते जा रहे थे और भूलते जा रहे थे। वहीं ग्रामीणों की पांरपरिक और सांस्कृतिक खेलों को आज सभी के बीच दोबारा लाने की सीएम भूपेश बघेल की यह सफल योजना रही।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें