CM Baghel on Odisa Train accident

Odisha Train accident: सीएम भूपेश बघेल ने हादसे पर जताया दुःख, मृतकों के प्रति जाहिर की संवेदना

Edited By :   Modified Date:  June 3, 2023 / 09:47 AM IST, Published Date : June 3, 2023/7:57 am IST

बालासोर: कल शाम उड़ीसा के बालासोर में सामने आएं भीषण ट्रेन हादसे पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गहरा दुःख व्यक्त किया हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए मृतकों को श्रद्धंजलि दी हैं, साथ ही उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया हैं। (CM Baghel on Odisa Train accident) सीएम ने लिखा हैं “ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार दुखद है। दुर्घटना में दिवंगत जनों की आत्मा को ईश्वर शांति दे। घायलों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। ईश्वर सबके परिजनों को हिम्मत दे।”

Odisha train accident: ओडिशा ट्रेन हादसे में पीएम मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए देने को किया ऐलान 

Coromandel Express Accident: ओडिशा में रेल दुर्घटना के बाद 18 ट्रेन रद्द, देखें ट्रेनों के नाम

बता दें की उड़ीसा के बालासोर के पास कल सामने आये भीषण ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 230 के पार पहुँच गई हैं। (CM Baghel on Odisa Train accident) वही इस त्रासदी में लगभग 900 से अधिक जख्मी हुए है जिन्हे आसपास के अस्पतालों में शिफ्ट किया गया हैं। गंभीर घायलों को बड़े अस्पतालों में दाखिल कराया गया हैं। हादसे के बाद से पूरी रात राहत और बचाव कार्य जारी रहा। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और नगर सैनिको के साथ मिलकर स्थानीय लोग मलबों में फंसे सवारियों की खोजबीन में जुटे रहे। आज उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी घटनास्थल का दौरा करेंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक