CM Vishnu Deo Sai: रायपुर। छत्तीसगढ़ को पहले आदिवासी मुख्यमंत्री मिलने पर बधाइयों का तांता लग गया है। छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भाजपा नेता दिलीप सिंह जूदेव की पत्नी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वहीं जुदेव परिवार के लोगों ने मुख्यमंत्री को मिठाई खिलाकर बधाई दी, इसके साथ ही जुदेव परिवार ने मुख्यमंत्री को जुदेव जी की तस्वीर भेंट की।
CM Vishnu Deo Sai: आपको बता दें कि भाजपा के दिग्गज नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव, नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सबसे खास और विश्वास पात्र साथी हैं। विष्णुदेव साय को सक्रिय राजनीति में लाने का श्रेय भी दिलीप सिंह जूदेव को ही जाता है। वहीं इनके समर्थक भाजपा के विजयी प्रत्याशियों ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में दोगुनी रफ्तार से डबल इंजन की सरकार चलेगी। बल इंजन सरकार का लाभ प्रदेश की आम जनता को मिलेगा।
Follow us on your favorite platform: