Chief Minister Vishnu deo Sai paid tribute to Jhingia Oraon

CM Vishnu Deo Sai in Odisha: केंद्रीय मंत्री की दिवंगत पत्नी को CM साय ने दी श्रद्धांजलि.. पहुंचे मंत्री के गृहग्राम, जताया शोक

Chief Minister Vishnu deo Sai paid tribute to Jhingia Oraon केंद्रीय मंत्री की दिवंगत पत्नी को CM साय ने दी श्रद्धांजलि.. पहुंचे मंत्री के गृहग्राम, जताया शोक

Edited By :  
Modified Date: August 28, 2024 / 06:57 PM IST
,
Published Date: August 28, 2024 6:57 pm IST

Chief Minister Vishnu deo Sai paid tribute to Jhingia Oraon : रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वर्गीय झिंगिया उरांव को श्रद्धांजलि अर्पित की हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले के ग्राम केंदुडीही पहुंचकर वहां केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल उरांव की धर्मपत्नी स्वर्गीय झिंगिया उरांव के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए।

Bhilai SSB Jawan Suicide: भिलाई में SSB जवान के सुसाइड से हड़कंप.. खुद के बन्दूक से चलाई गोली, पुलिस कर रही मोबाइल की जांच

निधन पर जताया शोक

उन्होंने स्वर्गीय झिंगिया उरांव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री साय ने जुएल उरांव और उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। सीएम साय ने इस मौके पर कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जब वर्ष 1999 में प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने पहली बार आदिम जाति कल्याण मंत्रालय का गठन किया। इस मंत्रालय के पहले मंत्री जुएल उरांव बने।

SI Recruitment 2024 Chhattisgarh: गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया अब तक क्यों जारी नहीं हो सका SI भर्ती परीक्षा का रिजल्ट.. अभ्यर्थियों को दी ये खुशखबरी

सीएम ने केंद्रीय मंत्री को बताया बड़ा भाई

Chief Minister Vishnu deo Sai paid tribute to Jhingia Oraon : उन्होंने उरांव के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों को याद करते हुए कहा कि जुएल उरांव उनके बड़े भाई जैसे हैं। वे जब सांसद थे, तब उरांव ने उनके संसदीय क्षेत्र में अनेक विकास कार्यों के लिए राशि दी। मुख्यमंत्री ने झिंगिया उरांव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति की सफलता के पीछे उनकी धर्मपत्नी का बड़ा योगदान होता है। बीते वर्षों में हमारे भाई जुएल उरांव जी ने जनहित में जो काम किए हैं, उनमें हमेशा भाभी जी सहभागी रहीं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के कृषि एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री रामविचार नेताम, पूर्व मंत्री लता उसेंडी भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रही।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp

 
Flowers