रायपुर। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ और मिंजोरम के बाद आज राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। विधानसभा की 199 सीटों पर 1,863 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला पांच करोड़ 25 लाख 38 हजार 105 मतदाता करेंगे। वहीं, सबसे अंतिम चुनाव तेलंगाना में होंगे। इसके लिए सभी पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार कर रही है। इसी बीच आज छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल तेलंगाना दौरे पर रहेंगे ।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज तेलंगाना में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। वे यहां बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बता दें कि 30 नवंबर को तेलंगाना में इलेक्शन आयोजित किए जाएंगे।यहां सभी 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होंगो। इन सब के बाद तीन दिसंबर को सभी पांच राज्यों के परिणाम सामने आएंगे।
वहीं, आज पीएम मोदी और जेपी नड्डा भी तेलंगाना में चुनाव प्रचार करेंगे। बता दें की पीएम मोदी आज से तीन दिन के लिए तेलंगाना दौरे पर रहेंगे और अलग-अलग जगहों में चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शनिवार को तेलंगाना में दौरा करेंगे।
CM Sai reached to meet Governor: दिल्ली से आते ही…
10 hours ago