FIR Against D.Ed Protesters: आंदोलनकारी डीएड अभ्यर्थियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज.. सभी धाराएं गैर जमानती, जानें FIR में किन-किन लोगों के नाम

Chhattisgarth dEd Candidates Latest News and Updates सोमवार को आंदोलनकारी अभ्यर्थी सीएम के बंगले के पास पहुँच कर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने न ही इसकी अनुमति ली थी और न ही इसकी सूचना पुलिस को दी थी।

  •  
  • Publish Date - October 22, 2024 / 11:57 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 12:00 AM IST

रायपुर: नियुक्ति सम्बन्धी मामलों को लेकर लम्बे वक़्त से आंदोलनरत डीएड अभ्यर्थियों के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है। (Chhattisgarth D.Ed Candidates Latest News and Updates) जिन लोगों के नाम एफआईआर में दर्ज है उनमें आन्दोलनकारी प्रकाश साहू, मेघा पांडे,संतोष साहू , कुलदीप वर्मा ,कमल राजपूत,इनायत अली संतोष निषाद सहित अन्य के नाम शामिल हैं।

#SarkarOnIBC24 : गैंगस्टर के मन में जागी विधायक बनने की चाहत, चुनाव लड़ने के लिए अमन साहू हाईकोर्ट में लगाया आवेदन

क्यों हुई कार्रवाई?

दरअसल सोमवार को आंदोलनकारी अभ्यर्थी सीएम के बंगले के पास पहुँच कर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने न ही इसकी अनुमति ली थी और न ही इसकी सूचना पुलिस को दी थी। वही जब हंगामा करने वाले आंदोलनकारियों की जानकारी पुलिस और प्रशासन के अफसरों को मिली तो मौके पर पहुंच कर उन्हें समझाइस दी गई, (Chhattisgarth dEd Candidates Latest News and Updates) लेकिन उलटे आंदोलनकारी अभ्यर्थी पुलिस और कार्यपालिक दंडाधिकारी से भिड़ गए। उन्होंने इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करते हुए उनके साथ धक्का मुक्की भी की। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने शासकीय सम्पत्तियों को नुकसान भी पहुंचाया। वही आज उनपर गैर जमानती धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो