Chhattisgarh's Horse Riders in Delhi Horse Show

छत्तीसगढ़ के नन्हे घुड़सवारों ने Delhi Horse Show में दिखाया दम, 5 गोल्ड, 6 सिल्वर सहित जीते इतने पदक

छत्तीसगढ़ के नन्हे घुड़सवारों ने Delhi Horse Show में दिखाया दम, 5 गोल्ड, सहित जीते पदक! Chhattisgarh's Horse Riders in Delhi Horse Show

Edited By :  
Modified Date: April 14, 2023 / 01:43 PM IST
,
Published Date: April 14, 2023 1:43 pm IST

नई दिल्ली: Chhattisgarh’s Horse Riders in Delhi Horse Show Delhi Horse Show में छत्तीसगढ़ के Brego & Hecter Equestrian Club ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए प्रदेश को गौरवान्वित किय है। इस स्पर्धा में क्लब ने 5 गोल्ड, 6 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज़ मेडल समेत टीम गोल्ड मेडल भी अपने नाम किया। टीम को Dressage & Show Jumping में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ।

Read More: Baisakhi 2023: कैसे और किसने की खालसा पंथ की स्थापना, बैसाखी पर जानें इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बाते 

Chhattisgarh’s Horse Riders in Delhi Horse Show सीनियर राइडर्स चित्रभानु सिंह और जैवन्ता सिंह ने कमाल का प्रदर्शन दिखाते हुए अपने-अपने कैटेगरी में क्रमश: सिल्वर और गोल्ड मेडल जीता।

Read More: पेट्रोल पंप खोलने में कितना पैसा लगेगा? पेट्रोल पंप खोलने की क्या है पूरी प्रक्रिया? खोलना चाहते हैं पेट्रोल पंप तो यहां मिलेगी पूरी जानकारी

साथ ही टीम की सबसे कम उम्र की राइडर ने भी उम्दा खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए Dressage में गोल्ड और Show Jumping में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

Read More: 14 दिन के भीतर लग सकता है लॉकडाउन? दो हफ्ते बाद भारत में चरम पर होगा कोरोना, सबसे ज्यादा खतरा बच्चों को

Delhi Horse Show देश का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित Horse Show है जिसमें पूरे देश से माहिर घुड़सवार हिस्सा लेने के लिए पहुंचते हैं। इस शो का आयोजन 20 मार्च से लेकर 2 अप्रैल 2023 तक किया गया था। बता दें कि इस प्रतियोगिता में 500 से अधिक घुड़सवारों ने हिस्सा लिया।

Read More: Ambedkar Jayanti 2023 : अंबेडकर जयंती पर सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, पंच तीर्थो को तीर्थ दर्शन में जोड़ने का किया ऐलान

छत्तीसगढ़ से Brego & Hecter Equestrian Club इस प्रतियोगिता में शामिल हुआ था। क्लब की तरफ से वेदिका शरन, समायरा अग्रवाल, शिवेश अग्रवाल, शार्वी क्षीरसागर, श्रेयान क्षीरसागर, कैवल्य अग्रवाल, चित्रभानु सिंह और जैवन्ता सिंह ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर प्रदेश का मान बढ़ाया।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers