रायपुर । छत्तीसगढ़ के मशहूर कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल का सड़क हादसे में निधन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक देवराज पटेल का रायपुर के लाभांडी के पास सड़क हादसे में निधन हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने यूट्यूबर के बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण देवराज की मौत हो गई। यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
यह भी पढ़े : CG: किसान को उठाने की धमकी देने वाले को उठा ले गई पुलिस, गिरफ्तार हुआ युकां नेता शेरू असलम
देवराज पटेल के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा, “दिल से बुरा लगता है से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए. इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति:”
“दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए.
इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है.
ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति: pic.twitter.com/6kRMQ94o4v
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 26, 2023
Raipur में एक महिला ने थाने में दो माह की…
8 hours ago