Chhattisgarh's famous YouTuber Devraj Patel passed away

छत्तीसगढ़ के मशहूर यूट्यूबर देवराज पटेल का निधन, सड़क हादसे में गई जान…

छत्तीसगढ़ के मशहूर यूट्यूबर देवराज पटेल का निधन : Chhattisgarh's famous YouTuber Devraj Patel passed away, died in a road accident.

Edited By :  
Modified Date: June 26, 2023 / 06:15 PM IST
,
Published Date: June 26, 2023 5:57 pm IST

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मशहूर कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल का सड़क हादसे में निधन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक देवराज पटेल का रायपुर के लाभांडी के पास सड़क हादसे में निधन हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने यूट्यूबर के बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके कारण देवराज की मौत हो गई। यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।

यह भी पढ़े : CG: किसान को उठाने की धमकी देने वाले को उठा ले गई पुलिस, गिरफ्तार हुआ युकां नेता शेरू असलम

देवराज पटेल के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा, “दिल से बुरा लगता है से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए. इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है. ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति:”