CM Vishnu deo Sai: दिल्ली से लौटे CM साय, बताया- राष्ट्रीय अधिवेशन में छत्तीसगढ़ की हुई तारीफ... | CM Sai on national convention

CM Vishnu deo Sai: दिल्ली से लौटे CM साय, बताया- राष्ट्रीय अधिवेशन में छत्तीसगढ़ की हुई तारीफ…

CM Sai on national convention: आने वाले चुनाव की तैयारी पर मार्गदर्शन मिला है अब सबको चुनाव की तैयारी में लगना है...

Edited By :  
Modified Date: February 19, 2024 / 03:54 PM IST
,
Published Date: February 19, 2024 3:54 pm IST

CM Sai on national convention: रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय दो दिवसीय भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे। आज रविवार को वे राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे और मीडिया से बातचीत की। सीएम साय ने बताया कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण अधिवेशन था जिसमें पूरे देश से करीब 10 हजार प्रतिनिधि शामिल हुए थे।

Read more: PM Modi in UP GBC LIVE: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन, यहां देखें लाइव 

उन्होंने आगे कहा कि, इस महाधिवेशन में छत्तीसगढ़ के सभी मंत्री, विधायक और पदाधिकारी पहुंचे थे। आने वाले चुनाव की तैयारी पर मार्गदर्शन मिला है अब सबको चुनाव की तैयारी में लगना है और हम प्रदेश की सभी 11 की 11 सीट जीतेंगे। इस महाधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छत्तीसगढ़ की मिसाल दी थी। जिसको लेकर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि, वहां छत्तीसगढ़ की तारीफ की गई थी। हमने 2023 चुनाव में असंभव को संभव कर दिखाया है इसलिए हमारी तारीफ की गई है।

कांग्रेस कर रही अनावश्यक बयानबाजी- डिप्टी सीएम

एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस के नेताओं को तोड़ने वाले आरोपों कहा कि, कांग्रेस के नेता डरे हुए है और बीजेपी को ऐसा काम करने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि जनता प्रधानमंत्री मोदी के साथ मजबूती से खड़ी है और उनके रहते हुए बीजेपी को किसी अन्य दल के नेता से बात करने की जरूरत नहीं है। यह अनावश्यक रूप से बयानबाजी करने की कोशिश हो रही है।

Read more: Acharya Pramod Krishnam: ‘नरेंद्र मोदी जैसा नहीं हो सकता कोई दूसरा प्रधानमंत्री’, आचार्य प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान 

सरकार ने बहुत सोच विचार कर यह योजना बनाई

CM Sai on national convention: कांग्रेस के महतारी वंदन योजना में फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने की मांग की को लेकर डिप्टी सीएम साव ने कहा कि, माताओं और बहनों के स्वालंबन के लिए महतारी वंदन योजना बनाई गई है। हमारी सरकार ने बहुत सोच विचार कर यह योजना बनाई है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers