Chhattisgarh Vidhan Sabha Budget Session 2025 : रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से आरंभ होगा। यह सत्र 21 मार्च तक चलेगा और कुल 17 बैठकें आयोजित की जाएंगी। इस बार का बजट सत्र कई महत्वपूर्ण चर्चाओं और प्रस्तावों के पेश होने की संभावना है। विधानसभा सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। सत्र के दौरान राज्य की वित्तीय स्थिति, विकास योजनाओं और अन्य प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
Read More: UP Road Accident News: अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर
CG Vidhan Sabha Budget Session 2025 : छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव का ऐलान हो चुका है। बीते सोमवार को निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद अब पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। साथ ही बताया गया कि, 24 फरवरी तक चुनाव पूरे हो जाएंगे।
CG Vidhan Sabha Budget Session 2025 : नगरीय निकाय चुनाव एक चरण में होगा और ग्रामीण क्षेत्र के निकाय में तीन चरणों में मतदान होगा। वहीं नगरीय निकायों में नामांकन प्रक्रिया 22 तारीख से प्रक्रिया शुरु होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी। 11 फरवरी को नगरीय निकाय के लिए मतदान होंगे जबकि परिणाम 15 फरवरी को सामने आएंगे। इसके बाद पंचायती चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के चुनाव EVM से ही होंगे, जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे।