Chhattisgarh to Prayagraj Train for Mahakumbh 2025

Chhattisgarh to Prayagraj Train: कुंभ जाने की सोच रहे लोगों के लिए बड़ी खबर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर से मेला स्पेशल ट्रेन से पहुंच सकेंगे प्रयागराज

Chhattisgarh to Prayagraj Train: कुंभ जाने की सोच रहे लोगों के लिए बड़ी खबर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर से मेला स्पेशल ट्रेन से पहुंच सकेंगे प्रयागराज

Edited By :  
Modified Date: December 13, 2024 / 04:13 PM IST
,
Published Date: December 13, 2024 4:13 pm IST

रायपुर: Chhattisgarh to Prayagraj Train अगर आप भी इस बार प्रयागराज महाकुंभ मेले में जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्ची खबर है। बता दें कि, संगम नगरी में हर साल कुंभ मेले के दौरान करोड़ों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगता है। देश-विदेश के लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचाने के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से कुंभ मेला स्पेशल तीन ट्रेनों की सुविधा यात्रियों को मिलेगी।

Read More: Special Train For Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ जाने की कर लें तैयारी.. रेलवे चलाएगी 1200 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Chhattisgarh to Prayagraj Train दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कुंभ मेला के दौरान स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं के लिए छत्तीसगढ़ एवं प्रयागराज के बीच रायगढ़, बिलासपुर एवं दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन की सुविधा मिलेंगी। गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, बालाघाट, नैनपुर, अनूनपुर, शहडोल एवं उमरिया के मध्य दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के यात्री लाभान्वित होंगे। बता दें कि, महाकुंभ के दौरान रेलवे द्वारा 3000 स्पेशल गाडियां सहित 13000 से अधिक रेल गाडियां चलायी जाएंगी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा। रायगढ़-वाराणसी, दुर्ग-वाराणसी एवं बिलासपुर-वाराणसी के मध्य तीन फेरे के लिए चलाई जा रही है ।

Chhattisgarh-Prayagraj Kumbh Mela Special Train list

  • 08251/08252 रायगढ़-वाराणसी-रायगढ़ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी।
  • 08791/08792 दुर्ग-वाराणसी-दुर्ग कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी।
  • 08253/08254 बिलासपुर-वाराणसी-बिलासपुर कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी।

Read More: Winter Special Train: शीतकालीन छुट्टी से पहले रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी.. 11 दिसंबर से इन रूट्स पर चलेगी स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल

FAQ

1. प्रयागराज महाकुंभ मेले में जाने के लिए विशेष ट्रेन सेवा कब शुरू हो रही है?

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा महाकुंभ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए तीन विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों का संचालन मेला अवधि के दौरान किया जाएगा, ताकि यात्रियों को आसानी से प्रयागराज पहुंचाया जा सके।

2. कौन-कौन सी ट्रेनें कुंभ मेला स्पेशल होंगी?

कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों के नाम और मार्गों की जानकारी रेलवे विभाग द्वारा जारी की जाएगी। इन ट्रेनों में यात्रियों को आरामदायक सफर की सुविधा दी जाएगी, खासकर उन यात्रियों के लिए जो भारी भीड़ से बचकर आसानी से प्रयागराज पहुंचना चाहते हैं।

3. क्या इन स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग के लिए अलग से कोई प्रक्रिया है?

इन स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग की प्रक्रिया आमतौर पर रेलवे के मानक नियमों के तहत होगी। यात्रियों को बुकिंग वेबसाइट या रेलवे काउंटर से टिकट प्राप्त करना होगा। विशेष तौर पर इन ट्रेनों के लिए अग्रिम बुकिंग कराई जा सकती है।

4. प्रयागराज कुंभ मेले में जाने के लिए अन्य परिवहन के विकल्प क्या हैं?

प्रयागराज महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेन के अलावा बस, कार और हवाई जहाज जैसे अन्य परिवहन विकल्प भी उपलब्ध हैं। रेलवे की विशेष ट्रेनों के अलावा, राज्य परिवहन निगम द्वारा बस सेवाएं भी चलाई जाती हैं।

5. क्या इस बार कुंभ मेले में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं?

कुंभ मेले में हर साल सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाते हैं। इस बार भी रेलवे और स्थानीय प्रशासन की ओर से विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो और वे सुरक्षित रूप से संगम तक पहुंच सकें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers