अयोध्याः Ayodhya Ram Mandir अवध नगरी में राम लला के आगमन की तैयारी पूरी हो चुकी है। पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है और सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। बताया जा रहा है कि प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सुबह 10 बजे से मंगल ध्वनि वादन का आयोजन किया जाएगा। इस खास आयोजन के लिए 50 से ज्यादा वाद्ययंत्र मंगाए गए हैं, जो अलग-अलग राज्यों से लाए गए हैं। इनमें एक वाद्ययंत्र तंबूरा भी है जो प्रभु श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से आया है।
Ayodhya Ram Mandir मिली जानकारी के अनुसार राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंगल ध्वनि का वादन किया जाएगा। मंगल ध्वनि वादन में छत्तीसगढ़ के तंबूरा का भी उपयोग किया जाएगा। बता दे कि छत्तीसगढ़ में तंबूरा का विशेष महत्व होता है। तंबूरा का प्रयोग पंडवानी गायन के दौरान बहुतायत रूप से प्रयोग किया जाता है। पंडवानी छत्तीसगढ़ का एक लोकगीत है, जिसमें राजा महाभारत की कथा का बयान किया जाता है।
यहां देखिए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का पूरा शेड्यूल
10:20 AM: अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे
10:45 AM: वह हेलिकॉप्टर से साकेत कॉलेज पहुंचेंगे
10:55 AM: राम जन्मभूमि मंदिर पहुंचेंगे
12:05 PM: 12:55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा पूजा कार्यक्रम में रहेंगे
01:00 PM: अतिथियों को संबोधन
02:05 PM: कुबेर टीला पहुंचकर श्रमिकों और अन्य लोगों से बातचीत कर शिव मंदिर में पूजन करेंगे
02:25 PM: हेलिपैड के लिए रवाना होंगे
02:40 PM: हेलिपैड से एयरपोर्ट रवाना होंगे
03:05 PM: अयोध्या एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे