How many days will be the winter vacation in Chhattisgarh?: रायपुर। 2024 के आखिरी महीने यानी दिसंबर का आधा वक़्त गुजर चुका है और अब क्रिसमस के साथ ही शीतकालीन की छुट्टियां भी शुरू हो जाएंगी।
ऐसे में नए साल से पहले कई परिवार छुट्टियों की प्लानिंग करते है। स्कूली बच्चों की छुट्टी होने की वजह से पैरेंस को भी घर से दूर समय बिताने में किसी तरह की समस्या नहीं होती। पर क्या आपको मालूम है कि इस बार छत्तीसगढ़ में सरकार ने कितने दिनों की शीतकालीन की छुट्टियां तय की है। अगर नहीं मालूम तो यहां देख लें सरकार का आदेश।
How many days will be the winter vacation in Chhattisgarh?: दरअसल स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रदेश के सभी सरकारी और निजी स्कूल, प्राइवेट स्कूल, और बीएड/डीएड कॉलेज 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक बंद रहेंगे। इसके बाद 29 दिसंबर को रविवार की छुट्टी होगी, क्योंकि 22 दिसंबर को भी रविवार है जिससे प्रदेश में लगातार आठ दिन की छुट्टियां रहेंगी।
अब प्वाइंट्स में पढ़ें ये खबर
छत्तीसगढ़ में शीतकालीन की छुट्टियां 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक होंगी। 22 और 29 दिसंबर को रविवार की छुट्टी होने के कारण कुल 8 दिनों का अवकाश मिलेगा।
हां, यह अवकाश प्रदेश के सभी सरकारी, निजी स्कूलों और बीएड/डीएड कॉलेजों में लागू होगा।
जी हां, बीएड और डीएड कॉलेज भी इस दौरान बंद रहेंगे।
22 और 29 दिसंबर की छुट्टियां रविवार होने के कारण स्वाभाविक रूप से शामिल हैं, जिससे कुल 8 दिन का अवकाश बनता है।
नहीं, यह अवकाश सरकारी और निजी दोनों प्रकार के स्कूलों के लिए लागू है।