रायपुर: Chhattisgarh received Rs 6,070 crore as tax transfer, छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार ने कर हस्तांतरण के तहत 6 हजार 70 करोड़ की राशि जारी कर दी है… जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को ताकत मिलेगी और विकास के कामों में भी तेजी आएगी.. सीएम साय ने X पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी और डबल इंजन सरकार को इसका श्रेय दिया.. जिस पर प्रदेश की सियासत गरमा गई.. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाकर निशाना साधा… क्या है ये पूरा मामला आपको समझाते हैं इस रिपोर्ट के जरिए…
केंद्र सरकार इन दिनों छत्तीसगढ़ पर खूब मेहरबान है.. पहले तो PM आवास योजना के तहत रिकॉर्ड संख्या में आवासों को स्वीकृति मिली.. वहीं अब.. केंद्र ने छत्तीसगढ़ के हिस्से के कर राजस्व के करीब 6 हजार करोड़ रुपए भी जारी कर दिए हैं… सीएम साय ने X पोस्ट के जरिए इस पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा..
read more: मोदी ने जापान, न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्रियों से मुलाकात की; विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग पर की चर्चा
छत्तीसगढ़ को कर हस्तांतरण के तहत 6,070 करोड़ रुपए स्वीकृत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हार्दिक आभार..त्योहार के उपलक्ष्य में यह राशि मोदी सरकार द्वारा मिला अनुपम उपहार है.. डबल इंजन सरकार छत्तीसगढ़ में निरंतर प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर रही है…
सीएम साय जहां इस राशि को जारी करने का श्रेय डबल इंजन सरकार को दे रहे हैं.. तो इस पर कांग्रेस-बीजेपी में बयानबाजी भी छिड़ गई है.. दरअसल केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई ये वही राशि है… जिसे रोक रखने का आरोप तत्कालीन भूपेश सरकार केंद्र सरकार पर लगाती रही थी.. राशि जारी होने के बाद कांग्रेस ने केंद्र पर भेदभाव का आरोप लगाकर निशाना साधा तो बीजेपी ने भी पलटवार किया…
read more: ‘गुस्सा नहीं, पगली प्यार चाहिए’, गाड़ी पर लिखी ऐसी शायरी तो कटेगा 2000 रुपये का चालान! दर्ज होगा केस
खास बात ये है कि केद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देशभर के 28 राज्यों के 1 लाख 78 हजार 1 सौ 73 करोड़ के कर हस्तांतरण की राशि जारी की है… इसमें मध्यप्रदेश की 13 हजार 9 सौ 87 करोड़ की राशि भी शामिल है.. ऐसे में छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदेश की तत्कालीन भूपेश सरकार से भेदभाव का आरोप गले नहीं उतर रहा…
ब्यूरो रिपोर्ट आईबीसी24
Keshkal Suicide : जवान ने खुद को गोली मारकर की…
3 hours ago