Chhattisgarh Naxalites Encounter Today in Bastar || बस्तर में आज 30 माओवादी मुठभेड़ में ढेर

Chhattisgarh Naxalites Encounter: नक्सलियों के एनकाउंटर पर बोले सांसद बृजमोहन, ”ये देश और राज्य के विकास में सबसे बड़े बाधक”

इस ऑपरेशन की कमान बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव खुद मुख्यालय से संभाल रहे हैं, जबकि कोबरा की 210 बटालियन के कमांडेंट अशोक स्वयं जवानों के साथ मोर्चे पर डटे हुए हैं। STF के अधिकारी भी लगातार जवानों से संपर्क बनाए हुए हैं और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2025 / 08:21 PM IST
,
Published Date: March 20, 2025 8:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बस्तर में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता – बीजापुर में 26 और कांकेर में 4 नक्सली ढेर।
  • नक्सलमुक्त भारत अभियान को मिली गति – अमित शाह बोले, "मार्च 2026 तक देश नक्सलवाद से मुक्त होगा।
  • शहीद जवान को श्रद्धांजलि, लड़ाई जारी – मुख्यमंत्री ने साहसिक अभियान की सराहना की, नक्सल उन्मूलन का संकल्प दोहराया।

Chhattisgarh Naxalites Encounter Today in Bastar: रायपुर: आज का दिन छत्तीसगढ़ पुलिस और अर्धसैनिक बलों के नाम रहा। बस्तर के जंगलों में नक्सल उन्मूलन अभियान को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। सुरक्षा बलों की टीम ने बीजापुर में 26 नक्सलियों को मार गिराया, वहीं कांकेर में हुई एक अन्य मुठभेड़ में 4 माओवादी ढेर कर दिए गए। इस सफलता के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय समेत तमाम नेताओं ने पुलिस को बधाई दी है। हालांकि, इस एनकाउंटर में डीआरजी का एक जवान भी शहीद हुआ है। नेताओं ने शहीद जवान के शौर्य और साहस को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Read More: Zen Technologies Share Price: डिफेंस सेक्टर का वो सितारा जिसने 1 लाख को बनाया 50 लाख का खजाना, 5 साल में बदली निवेशकों की किस्मत…

इस बीच, रायपुर के सांसद और छत्तीसगढ़ के पूर्व स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व तथा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे के लिए जो अभियान चल रहा है, वह सफलता की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले 13 महीनों में 300 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं। नक्सलवाद इस राज्य और देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा है और इसे पूरी तरह समाप्त करने के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है।

Chhattisgarh Naxalites Encounter Today in Bastar: इस सफल ऑपरेशन के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि “‘नक्सलमुक्त भारत अभियान’ की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के दो अलग-अलग ऑपरेशन्स में 30 नक्सली मारे गए। मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच के साथ आगे बढ़ रही है। आत्मसमर्पण से लेकर समावेशन तक की सभी सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने की ओर अग्रसर होगा।”

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी पुलिस और सुरक्षाबलों की इस सफलता पर खुशी जाहिर की और सोशल मीडिया पर लिखा, “क्रूर, निरंकुश नक्सलवाद का अंत उचित है, भयमुक्त होगा बस्तर 2026 तक, यह सुनिश्चित है। प्रदेश में नक्सलवाद के विरुद्ध हमारी लड़ाई मजबूती से जारी है। आज सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में बीजापुर-गंगालूर में 26 और कांकेर-नारायणपुर में 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इस मुठभेड़ में डीआरजी के एक जवान के शहीद होने की भी दुःखद सूचना है। उनकी यह शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।” मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संकल्प को बल प्रदान करते हुए सुरक्षाबल लगातार सफलता प्राप्त कर रहे हैं और लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। उन्होंने जवानों के अदम्य साहस और हौसले को नमन किया।

Chhattisgarh Naxalites Encounter Today in Bastar: उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी इस सफलता पर ट्वीट करते हुए कहा कि “कांकेर में आज सुबह सर्चिंग के दौरान डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम की माओवादियों से भीषण मुठभेड़ हुई। अब तक 4 माओवादी मारे जा चुके हैं और मौके से ऑटोमैटिक हथियार समेत भारी मात्रा में सामग्री बरामद हुई है। सर्चिंग अभी भी जारी है। यह ऑपरेशन हमारे बहादुर जवानों के अदम्य साहस, शौर्य और मजबूत भुजाओं का प्रमाण है। छत्तीसगढ़ में शांति और विकास की राह में बाधा बनने वालों के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी।”

गौरतलब है कि बीजापुर के गंगालूर इलाके के अंड्री के जंगलों में जवानों ने नक्सलियों के बड़े कैडर्स को घेर लिया था। दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें 26 नक्सली मारे गए। कांकेर में भी जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें 4 नक्सलियों को मार गिराया गया। पुलिस ने इसकी पुष्टि कर दी है और ज्यादातर नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से AK, SLR, इंसास, 303,315 बोर, 12 बोर, भरमार समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं।

Read Also: Naxlite Encounter in Chhattisgarh: 31 मार्च से पहले नक्सलमुक्त होगा देश, एनकाउंटर में 22 नक्सलियों के ढेर के बाद अमित शाह ने बताई खात्मे की डेडलाइन

Chhattisgarh Naxalites Encounter Today in Bastar: इस ऑपरेशन की कमान बीजापुर एसपी जितेंद्र कुमार यादव खुद मुख्यालय से संभाल रहे हैं, जबकि कोबरा की 210 बटालियन के कमांडेंट अशोक स्वयं जवानों के साथ मोर्चे पर डटे हुए हैं। STF के अधिकारी भी लगातार जवानों से संपर्क बनाए हुए हैं और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। पुलिस और सुरक्षाबलों की यह सफलता छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित हुई है।

बस्तर में नक्सल विरोधी ऑपरेशन में कितने नक्सली मारे गए?

बीजापुर में 26 और कांकेर में 4 नक्सली मारे गए, कुल मिलाकर 30 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया।

इस ऑपरेशन में कौन-कौन सी सुरक्षा एजेंसियां शामिल थीं?

इस ऑपरेशन में डीआरजी, बीएसएफ, कोबरा बटालियन, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें शामिल थीं।

क्या इस मुठभेड़ में कोई जवान शहीद हुआ?

हां, इस ऑपरेशन में डीआरजी का एक जवान शहीद हुआ है।

सरकार नक्सलवाद को खत्म करने के लिए क्या कदम उठा रही है?

सरकार आत्मसमर्पण नीति के तहत नक्सलियों को मुख्यधारा में लाने के प्रयास कर रही है, लेकिन जो आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

क्या नक्सल विरोधी ऑपरेशन अभी भी जारी है?

हां, पुलिस और सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं और मुठभेड़ स्थल से हथियार और अन्य सामग्री बरामद की जा रही है।
 
Flowers