बदहाल है छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागों के कामकाज की स्थिति, लौटा दिए 18500 करोड़ रुपए, CAG रिपोर्ट में खुलासा | Chhattisgarh me Vikas ki Sthiti

बदहाल है छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागों के कामकाज की स्थिति, लौटा दिए 18500 करोड़ रुपए, CAG रिपोर्ट में खुलासा

बदहाल है छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागों के कामकाज की स्थिति, लौटा दिए 18500 करोड़ रुपए! Chhattisgarh me Vikas ki Sthiti

Edited By :  
Modified Date: July 22, 2023 / 10:59 AM IST
,
Published Date: July 22, 2023 10:59 am IST

रायपुर: Chhattisgarh me Vikas ki Sthiti छत्तीसगढ़ में सरकारी विभागों के कामकाज की गति और स्थिति कितनी बदहाल है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बजट मिलने के बाद भी 18 हजार पांच सौ करोड़ से अधिक का उपयोग नहीं हुआ। विभागों ने ये राशि वापस लौटा दी है। नियंत्रक महालेखा परीक्षक की वर्ष 2022 के लिए जारी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है।

Read More: नियमितीकरण लेकर ही रहेंगे…! संविदाकर्मियों का आमरण अनशन लगातार जारी, तीन कर्मचारी पहुंच चुके हैं अस्पताल

Chhattisgarh me Vikas ki Sthiti रिपोर्ट में बताया गया है कि विभागों ने 96 फीसदी से अधिक 17 हजार 939 करोड़ की राशि अकेले मार्च महीने में लौटाई है। रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ शासन ने इस वित्तीय वर्ष के दौरान 4 हजार 697 करोड़ रूपए का ब्याज भी चुकाया है।

Read More: न्यायधानी में फैला आई फ्लू, पांच दिनों में मिले 500 से ज्यादा मरीज, अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग 

सरकार ने बिजली बिल हाफ समेत अलग अलग योजनाओं में सब्सिडी तो दे दी है, लेकिन उसकी राशि बिजली कंपनी को नहीं चुकाई है। रिपोर्ट के मुताबिक बिजली उत्पादन कंपनी का राज्य शासन पर 4 हजार करोड़ से अधिक बकाया है।

Read More: पीएम मोदी को लोगों की नहीं इज्जत की चिंता, मणिपुर हिंसा के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सरकार ने पर साधा निशाना

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers