रायपुर: Chhattisgarh Me Daru ka Rate छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों को एक बार फिर झटका लगा है। दरअसल आबकारी विभाग ने एक साल के भीतर दूसरी बार दारू की कीमतों में बढ़ोतरी की है। बताया जा रहा है कि इस बार 40 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। यानि अब आपको एक क्वार्टर दारू खरीदने के लिए 40 रुपए अधिक देना पड़ेगा। इतना ही नहीं बीयर के दाम में भी 30 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। शराब के नए रेट 1 सितंबर 2024 से लागू कर दिया गया है।
Chhattisgarh Me Daru ka Rate मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग ने अलग—अलग ब्रांड के शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जिसमें व्हाइट एंड ब्लू, फ्रंटलाइन, विडंसर, रॉयल पैशन, आपटर डार्क, ऑल सीजन, वाइट रैबिट, ब्लैक एंड व्हाइट, 100 पाइपर्स डिलक्स, एसी ब्लैक, डबल ब्लैक के साथ ही जम्मू डिलक्स विस्की शामिल हैं।
बता दें कि आबकारी विभाग ने एक साल के भीतर दूसरी बार शराब की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इससे पहले नई आबकारी नीति के तहत 1 अप्रैल 2024 से प्रदेश में शराब की कीमतों में 10 से 40 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई थी।
बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ में 30 फीसदी से ज्यादा लोग शौकिया तौर पर शराब पीते हैं। शराब पीने वालों के मामले में छत्तीसगढ़ पूरे भारत में पहले नंबर पर है। ऐसे में अब शराब के लिए मदिरा प्रेमी लोगों को थोड़ी और जेब ढीली करनी पड़ सकती है।
Chhattisgarh Me Daru ka Rate by dilliwar.deepak on Scribd