CM Sai on Naxal Operations: ‘भूपेश बघेल की सरकार 50 साल तक रहती फिर भी इतने नक्सली नहीं मारे जाते’.. माओवादियों के खिलाफ अभियान से गदगद CM साय

CM साय ने बस्तर में जारी नक्सल उन्मूलन अभियान और इस पर मिल रही सफलता पर अपनी सरकार की पीठ थपथपाई हैं। इसके साथ ही विपक्ष को भी निशाने पर लिया।

  •  
  • Publish Date - September 5, 2024 / 05:37 PM IST,
    Updated On - September 5, 2024 / 05:39 PM IST

रायपुर। ‘बहुत जल्द छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद खत्म होगा। सरकार को लगातार नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में सफलता मिल रही है। डबल इंजन की सरकार का लाभ मिल रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले आठ महीने में दो बार आकर प्रदेश के सुरक्षा जवानों का हौसला अफजाई कर चुके है। हम पूरी मजबूती के साथ नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। (Chhattisgarh is getting success in anti-Naxal campaign) बहुत जल्द छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद का खत्म होगा। यह तमाम बातें कही हैं प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने। CM साय ने बस्तर में जारी नक्सल उन्मूलन अभियान और इस पर मिल रही सफलता पर अपनी सरकार की पीठ थपथपाई हैं। इसके साथ ही विपक्ष को भी निशाने पर लिया।

Read Also: NTPC Recruitment: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, स्टेशन मास्टर, ट्रेन क्लर्क समेत इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल्स 

इधर नक्सल मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान कि, ‘हमारी रणनीति का असर है’ पर पलटवार करते हुए प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि भूपेश बघेल का बयान शर्मिंदगी को प्रदर्शित कर रहा है। भूपेश बघेल की पार्टी की 50 साल सरकार रहती है फिर भी इतने नक्सली नहीं मारे जाते।

दंतेवाड़ा में मंगलवार को मिली कामयाबी

गौरतलब हैं कि बस्तर में पुलिस और सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में लगातार सफलताएं मिल रही हैं। कल ही जवानों ने दंतेवाड़ा में नौ नक्सलियों को मार गिराने में कामयाबी पाई थी। मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए नौ नक्सलियों पर कुल 59 लाख रुपये का इनाम घोषित था। (Chhattisgarh is getting success in anti-Naxal campaign) इनमें से सबसे ज्यादा 25 लाख रुपये का इनाम माओवादियों की ‘दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी’ (डीकेएसजेडसी) के रणधीर पर था। अधिकारी ने बताया था कि वह इस साल सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया डीकेएसजेडसी का दूसरा सदस्य था।

Kulpati Now Kulguru: कुलपति नहीं ‘कुलगुरु’ कहिये.. सरकार ने किया निजी विश्वविद्यालय से जुड़े पदनाम नियमों में संशोधन, नोटिफिकेशन भी जारी

सुकमा-तेलंगाना सीमा में भी छह नक्सली ढेर

इस तरह आज यानी गुरूवार को भी छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर सुरक्षा बल के जवानों के साथ नक्सलियों की जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। दमारतोगू-करकागुडेम के जंगल में ग्रे हाउंड्स के जवान और नक्सलियों के बीच फायरिंग हुई। मुठभेड़ में जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया है। गोलीबारी के दौरान ग्रे हाउंड्स के 1 कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मुनुगुरु इलाके में लछन्ना दलम सक्रिय था। छत्तीसगढ़ से पलायन कर आया नक्सलियों का दल इस एरिया में एक्टिव था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp