रायपुर: लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश में आईएएस, आईपीएस अफसरों के तबादले और पोस्टिंग का दौर जारी हैं। (Chhattisgarh IPS Latest Posting) इसी कड़ी में मुख्यमंत्री के सचिव आईपीएस राहुल भगत को सामान्य प्रशासन ने अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी हैं।
जीएडी से जारी आदेश के मुताबिक़ मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत को सुशासन और अभिसरण विभाग के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। देखें आदेश की प्रति
Chhattisgarh IPS Latest Posting: आगामी दिनों लोकसभा चुनाव होने को है। हांलकि अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन इससे पहले छत्तीसगढ़ में तबादलों का दौर जारी है। आए दिन अलग अलग विभागों अधिकारियों के ट्रांसफर हो रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर आधा दर्जन आईएएस अफसरों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार दीपक सोनी, आयुक्त, मनरेगा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं कुलदीप शर्मा, नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन नियुक्त किया गया है। साथ ही अमृत टोपनो, कलेक्टर सक्ती की जिम्मेदारी दी गई है। इतना ही नहीं नूपुर राशि पन्ना, CEO, राज्य जल ग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी और नम्रता जैन, संचालक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में नियुक्त किया गया है।